नई दिल्ली:
मंगलवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया. अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया. अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने टि्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार मेरे एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इतना डर रही है कि मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका जा रहा है.
SP Chief Akhilesh Yadav: The government is so afraid of me going to attend a student leader's swearing-in ceremony that I am being stopped at Lucknow Airport ( pic courtesy: Akhilesh Yadav twitter) pic.twitter.com/MQrwxUa9dW
— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2019
सपा प्रमुख अखिलेश यादव न इसके बाद कई ट्वीटी कर अपनी बात कही उन्होंने कहा कि, बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.
बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। pic.twitter.com/151IwzPl1t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
इससे पहले अखिलेश यादव के घर पर भी सुबह फोर्स लगाई गई थी और रोकने की कोशिश हुई थी. लेकिन इसके बाद भी अखिलेश यादव एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें उड़ान भरने से रोका गया है. इस घटना के बाद सदन में भी अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने का मामला गूंजा, जिसके बाद सपा सदस्यों ने विधानसभा और विधानपरिषद की कार्यवाही से वॉक आउट कर लिया और सपा के सभी सदस्य एयरपोर्ट को रवाना हो गए.
>
RELATED TAG: Akhilesh Yadav, Sp Chief Akhilesh Yadav, Lucknow Airpiort,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें