logo-image

सहारनपुर हिंसा: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- आपके लोगों ने बहुत नफरत फैलाई

सहारनपुर में दलित और ठाकुरों के बीच हुई हिंसा को लेकर समजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

Updated on: 23 May 2017, 04:08 PM

highlights

  • सहारनपुर हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
  • अखिलेश ने कहा, सहारनपुर में आईपीएस के साथ जो हुआ अगर वह मेरे साथ होता तो विपक्ष मेरे पीछे पड़ जाता
  • अखिलेश ने कहा, कम्युनल होना आसान है, सेक्युलर होना मुश्किल और सबसे मुश्किल है समाजवादी होना 

नई दिल्ली:

सहारनपुर में दलित और ठाकुरों के बीच हुई हिंसा को लेकर समजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि आपके लोगों ने नफरत फैलाई। आपकी सरकार में जो सहारनपुर में आईपीएस के साथ हुआ अगर वह मेरे साथ होता तो विपक्षऔर मीडिया मेरे पीछे पड़ जाता।

विधान परिषद में सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अखिलेश ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम 'सबका साथ, सबका विकास' की बात करते हैं, तो समाजवादी लगते हैं। उन्होंने कहा, 'कम्युनल होना आसान है, सेक्युलर होना मुश्किल और सबसे मुश्किल है समाजवादी होना।'

अखिलेश ने स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म को लेकर भी सीएम को घेरा। उन्होंने कहा, 'आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि प्राइमरी के बच्चे यूनिफॉर्म में होमगार्ड लगते हैं। होमगार्ड भी बहादुरी का काम करते हैं। कुछ दिन पहले तक आप भी खाकी पहनते रहे होंगे।'

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, 'नई शराब नीति ला रहे हैं ये अच्छी बात है। शराब पीने वालों की संख्या तो हर साल बढ़ती है। ये तो सबका गम भी भुला देती है। लेकिन कोई ये कहे कि हमने शराब की दुकान खुलवा दी ये ठीक नहीं है।'

और पढ़ें: सहारनपुर हिंसा के खिलाफ दिल्ली में उतरी भीम आर्मी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि रोमियो से अच्छा कौन है। वो तो डिवोटेड लवर था, गलती से ज़हर खा लिया। लेकिन सरकार बताये की कितने रोमियो पकड़े गए।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अधिकारियों को ज्यादा जगा रहे हैं। लेकिन उनके मंत्री उनके सामने ही सो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता ही नही था कि अफसर इतना अच्छा झाड़ू लगाते हैं। नहीं तो हम भी लगवाते।

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें