logo-image

अमेठी दौरे से पहले 'राम' के बाद 'कृष्ण' अवतार में दिखे राहुल गांधी, लखनऊ में लगे पोस्टर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आज अमेठी दौरे से पहले 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है।

Updated on: 15 Jan 2018, 02:28 PM

highlights

  • अमेठी के बाद अब लखनऊ में मिला राहुल गांधी का 'भगवान' अवतार का पोस्टर 
  • पोस्टर में कृष्ण बने राहुल गांधी का खींच रहे है अर्जुन का रथ 

लखनऊ:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आज अमेठी दौरे से पहले 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है।

अमेठी के बाद आज लखनऊ में एक पोस्टर देखा गया है। जिसमें राहुल गांधी को कृष्ण के अवतार में दिखाया गया है। वहीं अर्जुन के रुप में राज बब्बर की तस्वीर दिखाई दी है।  इस पोस्टर में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ दिख रहा है।

पोस्टर में लिखा है, 'संघर्ष से विजय की ओर चले दो महारथी। श्रीकृष्ण रूपी राहुल गांधी गांधी का सुदामा रूपी राहुल अवस्थी के नगर लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत।'

माना जा रहा है कि राहुल अवस्थी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। हालांकि रविवार को अमेठी में देखे गए राहुल गांधी के पोस्टर को छपवाने वाले अभय शुक्ला ने खुद को कांग्रेस से अलग बताया था।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करने वाले है।

अमेठी में भी लगा पोस्टर

रविवार को अमेठी जिले के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी का 'राम अवतार' वाला पोस्टर चिपका हुआ मिला है।

इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम के रूप में दिखाया गया है जबकि पीएम मोदी को 'दशानन रावण' के रुप में।

इस पोस्टर के नीचे एक संदेश लिखा है। संदेश में राहुल को राम का अवतार बताया गया है जो 'रावण रुपी पीएम मोदी' को 2019 लोकसभा चुनाव में हराकर राम राज्य की स्थापना करेंगे।

अमेठी के निवासी अभय शुक्ला ने दावा किया है कि यह पोस्टर उसने छपवाया है और उनका कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेठी दौरे पर राहुल, गुजरात के बाद यूपी की तैयारी शुरू