logo-image

गंगा में नहाने आए युवक को सेल्फी लेना पड़ा महंगा, डूबने से हुई मौत

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बड़ी मशक्कतों के बाद गंगा से निकाला गया.

Updated on: 24 Jun 2019, 06:56 AM

नई दिल्ली:

वाराणसी के गंगा नदी में नहाने गए युवक को सेल्फी लेना उस समय भारी पड़ गया, जब सेल्फी लेते हुए वह गंगा में डूबने लगा. राजघाट के आदि केशवघाट पर गंगा नहाने गए युवक की सेल्फी लेने दौरान गंगा में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- BHU में मेडिकल की छात्रा ने फंदे से लटकर की खुदकुशी, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

बताया जा रहा है कि राजघाट के आदि केशवघाट पर चार युवक गंगा में नहाने आए थे. इसी दौरान इनमें से एक युवक नहाते वक्त सेल्फी लेने लगा. वो धीरे-धीरे गहरे पानी में उतरा गया और आखिर में गंगा में डूब गया. साथी युवकों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- फैसला 'ऑन द स्पॉट', यूपी में पहली बार एसपी ने रेप के आरोपी को मारी गोली

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बड़ी मशक्कतों के बाद गंगा से निकाला गया. इसके बाद युवक को वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान वाराणसी के बड़ी बाजार निवासी 15 वर्षीय जफर पुत्र नुरूलहुदा के रूप में हुई है. पिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह वीडियो देखें-