logo-image

यूपी चुनाव: मुलायम ने पीएम मोदी को बताया ‘ठग’, कहा- झूठ बोलकर बनाई सरकार

मुलायम मल्हनी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार पारसनाथ यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

Updated on: 05 Mar 2017, 09:53 PM

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'ठग' करार देते हुए कहा कि मोदी ने झूठ बोलकर सरकार बनायी है।

मुलायम ने मल्हनी विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार पारसनाथ यादव के समर्थन में एक चुनावी सभा में कहा, 'वह (मोदी) ठग हैं, जिन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनायी है इसलिए अब लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा कि सपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं है। 'हम जो कहते हैं, उसे करते हैं। जब जब लोगों पर अत्याचार होता है, सपा उनके साथ होती है और हमेशा साथ रहेगी।'

मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की पुन: सरकार बनने पर चुनावी घोषणापत्र में किये गये सभी वायदे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जाएंगे।

और पढ़ें: वाराणसी में रोड शो के बाद बोले पीएम, 'नेताओं, बाबुओं ने देश को लूटा, छोटे लोगों को परेशान नहीं होने दूंगा'

उन्होंने कहा कि सपा ने बेरोजगार युवाओं को सबसे अधिक नौकरियां दीं और जिन्हें रोजगार नहीं मिला, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया गया।

मुलायम ने कहा, 'केवल सपा ही राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर सकती है। आपको (वोटर) मतदान करना चाहिए ताकि सपा अगली सरकार बना सके।'

मुलायम इससे पहले भाई शिवपाल यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए प्रचार कर चुके हैं। शिवपाल इटावा की जसवंतनगर सीट तो अपर्णा लखनउ कैण्ट से सपा उम्मीदवार हैं। इसके अलावा मुलायम इस बार पार्टी के चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे।

और पढ़ें: यूपी में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलें अफवाह, बहुमत की सरकार बनायेंगे: बीजेपी