logo-image

यूपी विधानसभा चुनाव: बदायूं में अखिलेश पर बरसे मोदी, पीएम ने कहा यूपी में अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

यूपी में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ा चुका है। बीजेपी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदायूं में चुनावी रैली की

Updated on: 11 Feb 2017, 02:33 PM

नई दिल्ली:

यूपी में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ा चुका है। बीजेपी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदायूं में एक बार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी के चुनावी नारे 'काम बोलता है' पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, 'अखिलेश कहते हैं काम बोलता है लेकिन बच्चा-बच्चा जानता है कि यहां काम नहीं आपका कारनामे बोलता है।'

बदायूं की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा आजादी के 70 साल बाद भी हिन्दुस्तान के 18 हजार गांव 18 वीं शताब्दी जैसे माहौल में जी रहे थे। यहां कभी बिजली नहीं आई।

ये भी नहीं पढ़ें: पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर राहुल का पलटवार, कहा 'पीएम मोदी को लोगों के बाथरूम में झांकने की आदत'

रैली में पीएम ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'गांव में बिजली तो नहीं आई लेकिन मुलायम सिंह को जहां जाना था पहुंच गए। अखिलेश को जहां जाना था चले गए, जिस कुनबे को जहां पहुंचना था वह पहुंच गए।'

केंद्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए पीएम ने कहा सरकार काम करने से पहले यह हिसाब नहीं लगाती कि वहां कौन से जाति के लोग हैं कौन सी पार्टी है, मैने कुछ भी नहीं देखा बस इतना चाहा कि हर जगह से अंधेरा खत्म होना चाहिए।

पीएम ने कहा बदायूं में साल 2014 में बीजेपी का उम्मीदवार नहीं जीता लेकिन बदायूं मेरा था और यहां के लोग भी मेरे हैं इसलिए बिना कुछ देखे 500 गांवों में बिजली पहुंचाई।

ये भी पढ़ें: Live: यूपी विधानसभा चुनाव: 73 विधानसभा सीटों पर दनादन हो रही है वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 39 फीसदी हुआ मतदान

मुलायम सिंह पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, 'जब उनके सांसद भ्रष्टाचार के मामले में फंस जाते हैं, तो बच्चा है कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा और कांग्रेस एक हो गई है इसलिए ये दल अब एक दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं। यूपी के इस हालत का कारण सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार है।'

यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बार-बार अच्छे दिन वाले बयान पर सवाल उठाने पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश बार-बार लोगों से पूछते हैं कि अच्छे दिन आ गए। लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि 5 साल से यूपी में वही राज कर रहे हैं।

मोदी ने कहा, 'अगर लोग यूपी में कहते हैं कि हमारी हालत ठीक नहीं है तो इसके लिए सबसे पहले अखिलेश ही दोषी है। राज्य के इस हालत के लिए सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।'

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और तापसी पुन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर रिलीज

कानपुर में तीन एमएलसी सीटों पर बीजेपी को मिली जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह परिणाम 11 मार्च को आने वाले यूपी के चुनाव परिणाम की झलक है। पीएम ने कहा अगर बीजेपी हार जाती तो ब्रेकिंग न्यूज चलती की मोदी का पत्ता साफ हो गया।

पीएम ने कहा, 'यूपी में चुनाव लड़ने वाले से ज्यादा दिल्ली में बैठे उनके ठेकेदार परेशान होंगे कि एमएलसी चुनाव में बीजेपी को जीत कैसी मिल गई। वहां बैठे ठेकेदारों ने कांग्रेस को भी गले मिलवा दिया फिर भी चुनाव हार गए।'

यूपी में नौकरियों में भ्रष्टाचार और जातिवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा मोदी ने कहा कि यूपी सरकार ने ईमानदार लोगों की जगह भाई-भतीजे को नौकरी दी। उत्तर प्रदेश में यही अखिलेश का कारनामा है।

ये भी पढ़ें: मिस्र की इमान अहमद इलाज के लिए मुंबई पहुंची, 500 किलो है वजन