logo-image

IRCTC Tour Package: सिर्फ इतने रुपये में करें हरिद्वार-ऋषिकेश और वैष्णों देवी की यात्रा, IRCTC दे रहा है ये खास ऑफर

इस पैकेज का नाम 'Bharat Darshan Train EZBD32'दिया गया है. ये यात्रा 3 जुलाई 2019 से शुरू होकर 9 जुलाई को खत्म होगी. वहीं इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन होगी.

Updated on: 03 Jul 2019, 07:53 AM

नई दिल्ली:

अगर आप हरिद्वार-ऋषिकेश के साथ ही वैष्णों देवी जाने का प्लान बना रहे है तो ये आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए ये खास ऑफर लेकर आया है. IRCTC द्वारा संचालित भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के तहत यात्रियों को ये स्पेशल पैकेज दिए जा रहे है, जिसमें 6 रात और 7 दिन की यात्रा शामिल है. इस पैकेज का नाम 'Bharat Darshan Train EZBD32'दिया गया है. इस टूर पैकेज के लिए आपको 6 हजार 300 रुपए खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! रेल से सफर करने वालों को मिली बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

ये यात्रा 3 जुलाई 2019 से शुरू होकर 9 जुलाई को खत्म होगी. वहीं इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन होगी. इसके अलावा  बर्धमान, रामपुर हाट, दुमक, भागलपुर, किउल, पटना और भोलपुर शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन बोर्डिंग पॉइंट होंगे. इस यात्रा के इच्छुक यात्री यहां से  https://www.irctctourism.com टूर पैकेज ले सकते हैं.  पैकेज की पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें. https://www.irctctourism.com/pacakage

पैकेट कैंसिल कराने के लिए यात्री को अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा. इसके बाद टिकट के टूर कंफर्मेशन नंबर पर क्लिक करें और अपने बुक किए गए टिकट की हिस्ट्री में जाकर दिए गए कैंसल के ऑप्शन पर क्लिक करें. यात्री अपने टिकट को भी आईआरसीटीसी की टूरिज़म वेबसाइट पर जाकर कैंसिल कर सकते हैं.

और पढ़ें: IRCTC की इस सुविधा से टिकट बुकिंग पर नहीं लगता अतिरिक्त चार्ज, पढ़ें पूरी खबर

मिलेंगी ये सुविधाएं

1. सुबह का नाश्ता सहित दोपहर और रात का खान दिया जाएगा. खाना पूरा शाकाहारी रहेगा.

2. इस पैकेज के तहत नॉन एसी द्वारा रेल यात्रा तय किया जाएगा.

3. घूमने के लिए नॉन एसी बस की सुविधा दी जाएगी.

4. रात में ठहरने के लिए नॉन एसी हॉल दिया जाएगा.

5. यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए एक रेलवे गार्ड और ट्रेन सुप्रिटेंडेंट की सुविधा दी जाएगी.

6. जरूरी जानकारी देने के लिए एस्कॉर्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा.