logo-image

Indian Railway: छठ पूजा पर घर जाने के लिए कहीं टिकट ना मिले तो इन ट्रेनों में भी चेक कर सकते हैं

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने छठ पूजा (Chhat Puja 2019) पर घर जाने के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला किया है.

Updated on: 23 Oct 2019, 12:26 PM

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: छठ पूजा (Chhat Puja 2019) पर अगर आप घर जाने के लिए सोच रहे हैं, लेकिन आपको किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो आपके लिए रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Chhat Special Train) चलाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक 4 में से 3 ट्रेन बिहार और 1 ट्रेन बिहार होते हुए ओडिशा को जाएगी. बता दें कि उत्तर रेलवे अबतक 83 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन (Festive Special Train) को चलाने का ऐलान कर चुका है. रेलवे ने त्यौहारों के मौके पर भीड़ को देखते हुए 25 नियमित ट्रेन में 40 अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने गिफ्ट पॉलिसी को लेकर किया बड़ा फैसला

पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (नंबर 82365) 3, 7 और 10 नवंबर को पटना से रात साढ़े आठ बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापस में 03266 नंबर की ट्रेन 4, 8 और 11 नवंबर को शाम 6.35 बजे चलकर अगले दिन शाम साढ़े चार बजे पटना पहुंच जाएगी. ट्रेन में एक 2AC, चार 3AC और आठ स्लीपर कोच लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को दे सकती है बंपर दिवाली गिफ्ट, आज हो सकता है ये बड़ा ऐलान

दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल ट्रेन
82527 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को दरभंगा से रात साढ़े नौ बजे चलकर अगले दिन रात 10.10 बजे पुरानी दिल्ली को पहुंचेगी. वापस में 05528 नंबर की ट्रेन 6 नवंबर को पुरानी दिल्ली से रात 12.10 बजे चलकर करके उसी दिन रात 11.45 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में एक 2AC, तीन 3AC, 11 स्लीपर और सात जनरल कोच लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 23 Oct 2019: MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए आज क्या बनाएं रणनीति, जानिए दिग्गजों का नजरिया

सहरसा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन
सहरसा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (नंबर 05531) 5 नवंबर, 8 नवंबर और 11 नवंबर को सहरसा से रात 9.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 2 बजे पुरानी दिल्ली पहुंच जाएगी. वापसी में 05532 नंबर की ट्रेन 7 नवंबर और 10 नवंबर को सुबह पांच बजे चलकर अगले दिन सुबह सवा नौ बजे सहरसा पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: पीएमसी बैंक (PMC Bank) में खाताधारकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित, RBI ने दिया आश्वासन

भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
82419 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक भुवनेश्वर से हर रविवार रात 11.55 बजे चलकर मंगलवार सुबह को 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. वापसी में 82420 नंबर की ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर मंगलवार दोपहर 12.55 बजे चलकर अगले दिन शाम को पौने 6 बजे भुवनेश्वर पहुंच जाएगी.