logo-image

ट्रैवल करने से पहले जरूर करा लें 'यात्रा बीमा', मिलेंगे कई फायदे

यात्रा बीमा का फायदा विदेश यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि किसी भी तरह की इमरजेंसी आने पर इसके कई फायदें मिलते हैं. अगर आप विदेश घूमने का शौक रखते हैं या पहली बार जाने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा बीमा करवाना न भूलें.

Updated on: 07 Jul 2019, 06:16 PM

नई दिल्ली:

हम यात्रा करते है तो उससे पहले टिकट से लेकर रहने-खाने और अपनी हर छोटी-छोटी जरूरत का ख्याल रखते है लेकिन एक जरूरी चीज अक्सर कई लोग भूल जाते हैं. हम बात कर रहे हैं यात्रा बीमा की जिसे करवाना हमेशा लोग भूल जाते हैं. यात्रा बीमा का फायदा विदेश यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि किसी भी तरह की इमरजेंसी आने पर इसके कई फायदें मिलते हैं. अगर आप विदेश घूमने का शौक रखते हैं या पहली बार जाने का प्लान बना रहे हैं तो 'यात्रा बीमा' करवाना न भूलें.

ये भी पढ़ें: अगर बारिश के पानी में फंस जाए आपकी कार तो करें ये उपाय

 'यात्रा बीमा' (Travel Insurance) के फायदे-

- किसी कारण यात्रा कैंसिल करानें पर नुकासान की भरपाई हो जाती है.

- मेडिकल इमरजेंसी होने पर यात्रा बीमा मददगार साबित होता है.

- आंतकी घटना या परिवार में कोई घटना होने पर यात्रा इंश्योरेंस का फायदा मिलता है.

- कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाए. ऐसे में होने वाले नुकसान की भरपाई करने वाली एक यात्रा बीमा पॉलिसी है जिसमें बीमा कंपनी यात्री के सभी खर्च उठाती.

और पढ़ें: IRCTC Tour Package: अगर घूमने जाना चाहता हैं विदेश तो चुनें IRCTC का ये खास प्लान, यहां पढ़ें पूरी Details

- विदेश में छुट्टियों के दौरान घर में चोरी हो जाती है तो ये नुकसान भी यात्रा बीमा में कवर की जाती है.

- फ्लाइट या होटल बुकिंग कैंसिल होने के कारण हुए नुकसान को इस बीमा में कवर किया जाता है.