logo-image

अब कार-बाइक के लिए मनचाहा नंबर लेना हुआ आसान, जानें किस नंबर के लिए कितना शुल्‍क

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के मुताबिक दोपहिया वाहन के लिए सबसे सस्ते नंबर की कीमत तीन हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होती है.

नई दिल्‍ली:

जल्‍द ही आप मोबाइल नंबर की तरह आप आपने वाहन का नंबर पोर्ट करा सकते हैं. वाहन नंबर पोर्टिबिलिटी (Vehicle Number Portability) योजना दिल्ली के बाद नोएडा से यह शुरू गई है. अगर आप नए वाहन पर पुराना नंबर लेना चाहते हैं तो चार पहिया वालों को 50 हजार और दोपहिया वालों को 20 हजार रु. देने होंगे. शर्त ये है कि दोनों वाहन एक ही शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड हों. पुराने वाहन पर मिला नया नंबर फ्री रहेगा.

यह भी पढ़ेंः तो क्‍या बंद हो रहे हैं 2000 के नोट, जानें वायरल खबर की सच्‍चाई

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के मुताबिक दोपहिया वाहन के लिए सबसे सस्ते नंबर की कीमत तीन हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं अगर आप VIP नंबर लेना चाहते हैं तो इसकी भी प्रक्रिया आसान कर दी गई है. इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन नीलामी के जरिए वीआईपी नंबर अलॉट किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः नांदेड़ में 135 उम्मीदवार, यहां सबसे कम

अगर सबसे ऊंची बोली लगाने वाला राशि देने में असमर्थ रहता है, तो उसके बाद बाद वाले को नंबर अलॉट कर दिया जाएगा. अगर नंबर नीलाम नहीं हो पाता है, तो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा. वहीं कोई सीरीज लॉन्च होने के साथ ही, लोग उस सीरीज के किसी भी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इनकी चार कैटेगरी निर्धारित की गई है.

कैटेगरी बाइक-स्कूटर कार-एसयूवी नंबर
Very attractive numbers 20,000 रुपये एक लाख (19 नंबर)
1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 786, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999
VI Numbers 10,000 रुपये 50,000 रुपये (46 नंबर्स) 10,11, 22, 33, 44, 55, 66, 77, 88, 99, 100, 111, 200, 222 एवं अन्य
Attractive Numbers पांच हजार रुपये 25,000 रुपये (96 नंबर्स)
18, 27, 36, 45, 54, 63, 70, 72 एवं अन्य
Important Numbers 3,000 रुपये 15,000 रुपये (187 नंबर्स)
20, 30, 40, 50, 60, 202, 303 एवं अन्य