logo-image

UIDAI की नई सेवा के जरिए सिर्फ 15 दिन में घर पर मंगाए आधार कार्ड

यूनिक आइडें​टिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार ऐप का नया वर्जन (Aadhaar App New Version) लॉन्च किया है. UIDAI के नए ऐप का नाम mAadhaar रखा गया है.

Updated on: 14 Dec 2019, 12:03 PM

नई दिल्ली:

आधार कार्ड (Aadhaar Card): यूनिक आइडें​टिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार ऐप का नया वर्जन (Aadhaar App New Version) लॉन्च किया है. UIDAI के नए ऐप का नाम mAadhaar रखा गया है. एंड्रॉयड (Android) या आईओएस (iOS) यूजर्स इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे. यूजर्स इस ऐप को एप्पल और एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.

नए ऐप की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स इस ऐप के जरिए आधार ​रिप्रिंट (Aadhaar Reprint) का अनुरोध कर सकते हैं. बता दें कि नया प्रिंटेड आधार यूजर्स के रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 453 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

आधार रिप्रिंट के लिए कितना लगता है चार्ज
आधार रिप्रिंट के लिए के लिए यूजर्स को 50 रुपये बतौर सर्विस चार्ज (Service Charge) देना होता है. अनुरोध करने के 15 दिन के अंदर यूजर्स के पास नया आधार पहुंच जाता है. बता दें कि नया आधार आपके रजिस्टर्ड पते पर ही भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या है गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF), इसमें निवेश करके कैसे मिलता है मुनाफा, जानें यहां

नए ऐप मिलेगी बहुत सी सुविधाएं
आधार का नया ऐप पहले के मुकाबले काफी आसान और सुगम है. नए ऐप में ऑफलाइन KYC, QR कोड स्कैन, रिप्रिंट ऑर्डर, पते में बदलाव, आधार वैरिफिकेशन, ईमेल वैरिफिकेशन आदि की सुविधा दी गई है. यूजर्स इस ऐप के जरिए ऑनलाइन अनुरोध का स्टेट्स चेक किया जा सकता है. बता दें कि अब अगर कोई व्यक्ति केवाईसी (KYC) के लिए आधार नंबर दे रहा है और पता कोई और देना चाहता है. तो सिर्फ Self Declaration के जरिए दूसरा पता दिया जा सकता है.

Aadhaar Card बनवाने के लिए ऐसे लें Online अप्वाइंटमेंट

देशभर में आधार सेवा केंद्र के जरिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करा सकता है. वहीं यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique
Identification Authority of India-UIDAI) की नई सुविधा के जरिए आप घर बैठे आधार अपडेशन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट कराया जा सकता है. आधार कार्ड धारकों को नई सुविधा के जरिए घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.