logo-image

टूरिज्‍म विभाग ने E-Visa फीस में किया ये बड़ा बदलाव, यहां जानें पूरी Details

टूरिज्‍म मिनिस्‍टर प्रह्लाद पटेल ने भारत में एक नई ई-टूरिस्‍ट वीजा प्रणाली का ऐलान किया. इसमें पर्यटकों की संख्या के आधार पर उनसे वीजा शुल्क लिया जाएगा.

Updated on: 23 Aug 2019, 03:06 PM

नई दिल्ली:

टूरिज्‍म मिनिस्‍टर प्रह्लाद पटेल ने भारत में एक नई ई-टूरिस्‍ट वीजा प्रणाली का ऐलान किया. इसमें पर्यटकों की संख्या के आधार पर उनसे वीजा शुल्क लिया जाएगा. पर्यटन पर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा, 'जुलाई से मार्च तक यानी पीक सीजन के दौरान जब ज्‍यादा संख्या में पर्यटक आते हैं, तब भारत 25 डॉलर शुल्क के साथ 30 दिनों का ई-टूरिस्‍ट वीजा देगा.'

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: 1 घंटे से भी कम समय में मिल जाएगा होम और कार लोन

उन्होंने कहा, 'अप्रैल से जून के बीच यानी लीन सीजन में पर्यटक कम आते हैं और उस वक्‍त भारत 10 डॉलर शुल्क के साथ 30 दिनों का ई-टूरिस्‍ट वीजा देगा.'

पटेल ने आगे कहा कि 80 अमेरिकी डॉलर शुल्क का नया पांच वर्षीय और 40 डॉलर शुल्क का एक साल का ई-टूरिस्‍ट वीजा भी शुरू किया गया है. जापान, सिंगापुर, श्रीलंका के लिए लीन सीजन में ई-टूरिस्‍ट वीजा का शुल्क 30 दिन के लिए 10 डॉलर और एक वर्ष व पांच वर्ष के लिए 25 डॉलर होगा.