logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

DDA Housing Scheme 2019: खुशखबरी, DDA दे रहा है सस्ते दुकान और ऑफिस का ऑफर, पढ़ें पूरी डिटेल

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मॉनसून बोनांजा स्कीम के तहत लोग दिल्ली में नीलामी के जरिए घर, दुकान और ऑफिस खरीद सकेंगे. मॉनसून बोनांजा ऑफर में 500 से ज्यादा रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और व्यवसायिक प्लॉट और दुकानों की नीलामी की जाएगी.

Updated on: 10 Jul 2019, 12:37 PM

नई दिल्ली:

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मॉनसून बोनांजा ऑफर पेश किया है. DDA की इस स्कीम के तहत लोग दिल्ली में नीलामी के जरिए घर, दुकान और ऑफिस खरीद सकेंगे. मॉनसून बोनांजा ऑफर में 500 से ज्यादा रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल और व्यवसायिक प्लॉट और दुकानों की नीलामी की जाएगी. DDA यह नीलामी ई-ऑक्शन (E-Auction) के जरिए करेगा. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अखबारों में मॉनसून बोनांजा ऑफर के लिए विज्ञापन जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: Savings Account पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें टॉप 15 लिस्ट

9 जुलाई से रजिस्ट्रेशन जारी
DDA की इस नीलामी हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ई-ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए DDA की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई से शुरू हो चुका है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जरूरी कागजात के साथ अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2019 है. 23 जुलाई को शाम 6 बजे तक अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे टिकट को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार

25 जुलाई से 29 जुलाई तक नीलामी की प्रक्रिया

  • 25 जुलाई 2019- 157 रेजिडेंशियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड) की ऑनलाइन नीलामी
  • 26 जुलाई 2019- 50 इंस्टीट्यूशनल, 27 कमर्शियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड) के लिए नीलामी
  • 27 जुलाई 2019- 200 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड) की नीलामी
  • 29 जुलाई 2019- 100 मोबाइल टॉवर (लाइसेंस प्रॉपर्टी), 72 दुकानें या ऑफिस स्पेस (फ्री होल्ड), 15 कियोस्क/रेस्टोरेंट्स (लाइसेंस प्रॉपर्टी), 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट (लीज होल्ड) की नीलामी

यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को मिली बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये लाभ

500 से ज्यादा प्लॉट की नीलामी
ऑनलाइन नीलामी (E-Auction) के जरिए 200 इंडस्ट्रियल प्लॉट, 157 रेजिडेंशियल प्लॉट, 72 दुकानें और ऑफिस स्पेस, 27 व्यवसायिक प्लॉट की नीलामी की जाएगी. बता दें कि सभी प्लॉट को फ्री होल्ड आधार पर नीलाम की जाएगी. वहीं दूसरी 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट, 15 कियोस्क/रेस्टोरेंट और 100 मोबाइल टावर्स की ऑनलाइन नीलामी होगी. इन प्रॉपर्टी की नीलामी लीज होल्ड आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी, 8 पैसे कमजोर होकर खुला भाव

ई-नीलामी में इस तरीके से ले सकते हैं हिस्सा
ई-नीलामी (E-Auction) में हिस्सा लेने के लिए लोगों को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवाना जरूरी होगा. KYC के लिए जरूरी कागजात भी जमा कराना होगा. नीलामी में भाग लेने के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी बेहद अहम है. DDA या नागरिक सुविधा केंद्र पर EMD और KYC कागजात जमा करने के बाद बोली लगाने वालों के ई मेल पर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सीमित दायरे में सोना-चांदी, एक्सपर्ट से जानिए आज क्या बनाएं रणनीति

ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
DDA की E-Auction से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर- 011-49424365/8800991846/8800378610 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्यदिवस संपर्क किया जा सकता है. DDA की टोल फ्री नंबर 1800110332 पर भी फोन कर सकते हैं. twhelpdesk831@gmail.com और twhelpdesk603@gmail.com पर मेल भेजकर नीलामी की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके अलावा DDA की वेबसाइट https://dda.org.in/ पर भी सभी जानकारी लोगों के लिए उपलब्ध है.