logo-image

कोरोना वायरस (Corona Virus) : आपके मन में उठ रहे होंगे ढेरों सवाल, यहां पाइए जवाब

कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपना पैर पसारता जा रहा है. दुनिया भर में 10,000 से अधिक तो भारत में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 220 लोग अभी संक्रमित हो चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

Updated on: 21 Mar 2020, 06:27 AM

नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी अपना पैर पसारता जा रहा है. दुनिया भर में 10,000 से अधिक तो भारत में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 220 लोग अभी संक्रमित हो चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने कोरोना वायरस (Corona virus) से बचने के लिए संयम और संकल्प की जरूरत पर बल दिया. उन्‍होंने रविवार को जनता बंदी का भी अपील की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हम सब मिलकर ही कोरोना वायरस का मुकाबला कर सकते हैं. कोरोना वायरस को लेकर आपके मन में तमाम सवाल उठ रहे होंगे, जिनका जवाब यहां मिल सकता है.

सवाल- कोरोना के संक्रमण और लक्षण आने में कितना समय लगता है?
जवाब- इन्फेक्शन के 14 दिन के अंदर लक्षण आते हैं, बुखार के साथ सर्दी-जुखाम

सवाल-कोरोना ना हो उसके लिए उपाय क्या हैं?
जवाब- कोरोना के मरीजों से ना मिलें, कोरोना इफेक्टेड इलाकों में जाने से बचें

सवाल- क्या मास्क पहनना जरूरी है?
जवाब- मास्क केवल मरीज यूज करें, सामान्य लोगों के लिए मास्क जरूरी नहीं

सवाल- एक कोरोना वायरस का मरीज कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है?
जवाब- वैज्ञानिक डाटा उपलब्ध नहीं लेकिन एक मरीज एक हजार लोगों को संक्रमित कर सकता है

सवाल- क्या कोरोना का ठीक हुआ मरीज फिर से संक्रमित हो सकता है?
जवाब- इसके बारे में साइंटिफिक जानकारी उपलब्ध नहीं है

सवाल- क्या नाई की दुकान में बाल कटवाने से कोरोना हो सकता है?
जवाब- अगर नाई स्वस्थ है तो कोरोना नहीं होगा

सवाल- क्या कोरोना मरीज के हाथ का खाना खतरनाक है?
जवाब- हां

सवाल- कोरोना के मरीज को खाना देने से पहले क्या करना चाहिए?
जवाब- आप मास्क पहनें, अगर एक्टिव फेज में है तो ग्लास लगा सकते हैं

सवाल-क्या गर्म पानी से नहाने से कोरोना नहीं होगा?
जवाब-इसके बारे में साइंटिफिक जानकारी उपलब्ध नहीं

सवाल- क्या जानवरों से कोरोना फैल सकता है?
जवाब- जानकारी उपलब्ध नहीं

सवाल- क्या चीन के सामान को छूने से कोरोना हो सकता है?
जवाब- पुख्ता तौर पर कुछ कह नहीं सकता

सवाल- क्या चिकन और अंडा खाने से कोरोना हो सकता है?
जवाब- नहीं

सवाल- दरवाजे के हैंडल से कोरोना फैल सकता है?
जवाब-अगर आपके घर में कोरोना का मरीज है तो फैल सकता है

सवाल- क्या स्वीमिंग पूल में नहाने से कोरोना हो सकता है?
जवाब- अगर उसके अंदर कोई ऐसा मरीज है जिसके अंदर कोरोना लक्षण है तब

सवाल- कोरोना वायरस और सामान्य फ्लू में क्या अंतर है?
जवाब- दोनों के लक्षण एक जैसे हैं

सवाल- जुकाम और खांसी होने का मतलब क्या कोरोना हो जाना है?
जवाब- नहीं

सवाल- क्या गर्मी बढ़ने और तापमान 35 डिग्री हो जाने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा?
जवाब- इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं

सवाल- क्या कोरोना के मरीज के खून से भी कोराना हो सकता है?
जवाब- हो सकता है

सवाल-क्या लहसुन खाने से कोरोना दूर हो सकता है?
जवाब- कह नहीं सकते

सवाल- क्था थर्मल स्कैनर से कोरोना की पहचान संभव है?
जवाब- नहीं

सवाल- क्या बच्चों और बुजुर्गों को कोरोना का खतरा ज्यादा है?
जवाब- बुजर्गों और नवजात शिशुओं को खतरा ज्यादा

सवाल- क्या ठंडा पानी पीने से कोरोना हो सकता है?
जवाब- ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं

सवाल- क्या कोरोना और फ्लू के वक्त गर्म पानी पीना चाहिए?
जवाब- पीना बेहतर है

सवाल- क्या शराब पीने से कोरोना वायरस दूर होता है?
जवाब- नहीं

सवाल- क्या सिगरेट शेयर करने से कोरोना वायरस फैल सकता है?
जवाब- सिगरेट नहीं पीनी चाहिए

सवाल- क्या कोरोना मरीज के शव को छूने से संक्रमण होता है?
जवाब- सही जानकारी नहीं है

सवाल- क्या कोरोना मरीज की चीजों को छूने से संक्रमण हो सकता है?
जवाब- हो सकता है

सवाल- क्या कपूर, इलायची और लौंग के प्रयोग से कोरोना को रोका जा सकता है?
जवाब-इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं है

सवाल- क्या धूप में रहने से कोरोना से बचा जा सकता है?
जवाब- नहीं पता

सवाल- क्या कॉफी पीने वालों को कोरोना नहीं होगा?
जवाब- ऐसा नहीं है

सवाल- क्या माउथ वॉश से गरारे करने पर कोरोना नहीं होगा?
जवाब- नहीं

सवाल- क्या शरीर के जख्म से कोरोना हो सकता है?
जवाब-नहीं

सवाल- क्या जिम जाने से कोरोना हो सकता है?
जवाब- अगर कोई संक्रमित है तब हो सकता है

सवाल- क्या कोरोना वायरस पानी में पनप सकता है?
जवाब- कोई जानकारी उपलब्ध नहीं

सवाल- क्या कोरोना का संक्रमण फोन पर भी हो सकता है?
जवाब- नहीं

सवाल- कोरोना का मरीज कैसे पहचाने की उसे कोरोना है?
जवाब- कोरोना जांच से ही पुष्टि होगी

सवाल- क्या फ्लू, खांसी और जुकाम हो तो कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है?
जवाब- नहीं

सवाल- अस्थमा के मरीजों के लिए कोरोना वायरस कितना खतरनाक है?
जवाब- सामान्य इंसान से ज्यादा

सवाल- सामान्य बुखार और कोरोना में क्या अंतर है?
जवाब- दोनों में बहुत अंतर, कोरोना एक इन्फेक्शन है

सवाल-खुद को एंकात में रखने के दौरान किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब- नॉर्मल सावधानी बरतनी चाहिए

सवाल- कोरोना वायरस अगर घनी बस्तियों में पहुंच गया तो क्या इसे रोकना असंभव हो जाएगा?
जवाब-हालात बेकाबू हो जाएंगे

सवाल- विदेशों से आने वालों का आइसोलेशन में रखा जाएगा?
जवाब- हां

सवाल- क्या कोविड-19 सार्टिफिकेट दिखाना भारतीयों के लिए जरूरी है?
जवाब- कोई जरूरी नहीं

सवाल- क्या भारतीयों को विदेश जाने की इजाजत है?
जवाब- अभी बैन है

सवाल- विदेशों में फंसे लोगों के लिए क्या सलाह?
जवाब- अगर उन्हें सही इलाज मिल रहा है तो वो वहीं रहें

सवाल- क्या कोरोना की मुश्किल से देश निकल पाएगा?
जवाब- 100 फीसदी निकल पाएगा.