logo-image

नवंबर में 8 दिन रहेंगे बैंक बंद, इस महीने छुट्टियों की देखें लिस्ट

आइए जानते हैं नवंबर में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे ताकि अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे समय पर पूरा कर लें..

नई दिल्‍ली:

नवंबर 2019 में 8 दिन बैंकों (Bank Holiday) में कामकाज नहीं होगा.  इन 8 दिनों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं.  आइए जानते हैं नवंबर में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे ताकि अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे समय पर पूरा कर लें..

  • 1 नवंबर को बेंगलुरु और इम्फाल में कन्नड राज्योत्सव के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 नवंबर को पटना और रांची में छठ पूजा के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 8 नवंबर को शिलॉन्ग में वांग्ला फेस्टिवल है और इस दिन बैंक बंद रहेंगे
  • 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है. इसलिए बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टियां है. इस दिन चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 नवंबर को बेंगलुरु, जम्मू और श्रीनगर में कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
  • 19 नवंबर को Lhabab Duechen के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी है.
  • 23 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है. चौथे शनिवार को देश सभी सरकारी औऱ प्राइवेट बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः 9 राज्‍यों में जनसंख्‍या नियंत्रण के लिए लागू है टू चाइल्ड पॉलिसी, जानें कहां और किस रूप में है लागू

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बने ये रिकॉर्ड, कम वोटों से जीतने वाले MLA की संख्‍या हुई आधी

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍यः महाराष्‍ट्र के सबसे बड़े विजेता, अजित पवार ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड