logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

IRCTC: अगर गर्मियों की छुट्टियां मनाने शिमला जाना चाहते हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए

Summer Holidays: IRCTC का 'शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन' पैकेज 8 रातें और 9 दिन के लिए है. इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति को थर्ड एसी ट्रेन टिकट सहित सिर्फ 29,710 रुपये खर्च करना होगा.

Updated on: 01 May 2019, 03:46 PM

नई दिल्ली:

Summer Holidays: अगर आप गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए किसी ठंडी जगह जाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आपकी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला और मनाली के लिए टूर पैकेज पेश किया है. IRCTC का यह टूर पैकेज 8 रातें और 9 दिन के लिए है.

यह भी पढ़ें: IRCTC: रेलवे की तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक कराने का ये है सबसे आसान तरीका

सस्ते दर पर उपलब्ध है पैकेज - Package is available at low price
IRCTC के 'शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन' के पैकेज के लिए एक व्यक्ति को थर्ड एसी का सिर्फ 29,710 रुपये खर्च करना होगा. इस टूर में आप शिमला और मनाली की खूबसूरत लोकेशंस का मजा ले सकेंगे. इस टूर की शुरुआत 11 मई को पुणे से होगी. मान लीजिए आप इस टूर पर तीन लोगों के साथ ग्रुप में जाते हैं तो आपको थर्ड एसी से यात्रा करने के लिए 23, 950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. वहीं अगर आप इस ट्रिप को कपल टूर के तौर पर एंज्वाय करना चाहते हैं तो दो लोगों के लिए आपको 24,890 रुपये खर्च करना होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई से बदलने जा रहा है IRCTC का ये नियम

'शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन' पैकेज डिटेल - Package Details

  • IRCTC के इस पैकेज के बोर्डिंग (Boarding Point) प्वाइंट पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा है
  • डि बोर्डिंग प्वाइंट (Deboarding Point) वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण और पुणे है
  • इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है. इसके अलावा एसी होटल की सुविधा भी उपलब्ध
  • 3AC में डबल ऑक्यूप्सी के लिए 24,890 रुपये खर्च करना होगा
  • होटल से दर्शनीय स्थलों तक जाने के लिए एसी बस की सुविधा भी शामिल

यह भी पढ़ें: IRCTC: बोर्डिंग बदलने के लिए नहीं होंगे परेशान, रेलवे ने इस नियम को बनाया आसान