logo-image

IRCTC की इस सुविधा से टिकट बुकिंग पर नहीं लगता अतिरिक्त चार्ज, पढ़ें पूरी खबर

IRCTC के पेमेंट एग्रिगेटर सिस्टम iPay के जरिए टिकट बुकिंग पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा. इसके अलावा टिकट बुकिंग के समय थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है.

Updated on: 19 Jun 2019, 12:49 PM

नई दिल्ली:

IRCTC: भारतीय रेल (Indian Railway) ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हुई हैं. चूंकि गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ है. ऐसे में टिकट बुकिंग को लेकर मारामारी स्वाभाविक है. IRCTC ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट सिस्टम को आसान और सस्ता बना दिया है. IRCTC की इस सर्विस के जरिए टिकट बुकिंग पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC के इस खास पैकेज में 3 लाख रुपये से कम में घूमें अमेरिका, जानें पूरी Details

IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसकी Official Website से टिकट बुक करने पर किसी भी तरह का गेटवे चार्ज नहीं देना पड़ता है. मान लीजिए कि आपने अपने डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराया तो इस ट्रांजैक्शन पर आपको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा. नई सर्विस के बारे में आइये जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Summer Holidays: दिल्ली की गर्मी से हैं परेशान तो IRCTC का कश्मीर टूर पैकेज आपके लिए ही है

क्या है IRCTC का पेमेंट एग्रिगेटर सिस्टम iPay

  • IRCTC ने पेमेंट एग्रिगेटर सिस्टम iPay को शुरू किया
  • टिकट बुकिंग के समय थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं
  • UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं भुगतान

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे टिकट के बढ़ गए कई गुना दाम, यहां पढ़ें पूरी खबर

    • IRCTC का पेमेंट गेटवे उसके नियंत्रण में होगा, प्रीपेड कार्ड वॉलेट का भी विकल्प
    • पेमेंट फेल होने पर सीधे बैंक से संपर्क करेगा IRCTC
    • 1 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर कोई भी पेमेंट गेटवे चार्ज नहीं