logo-image

ओबामा ने हिलरी के लिये वोट मांगे और कहा ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिये अद्भुत रूप से अक्षम

मिशिगन में हिलेरी के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 08 Nov 2016, 07:43 AM

नई दिल्ली:

मिशिगन में हिलेरी के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। ओबामा ने कहा कि ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए अद्भुत रूप से अक्षम हैं। साथ ही बोले कि वो हिलेरी के लिए वोट करेंगे क्योंकि अगर वो चुनी गयीं तो देश सुरक्षित हाथों में होगा।

ट्रंप के विभाजनकारी चुनाव प्रचार पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण शब्द होता है "हम!" उन्होंने मिशिगन के लोगों से अपील किया कि हिलेरी को भी वैसा ही समर्थन दीजिये, जैसा उन्हें दिया था।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कैसे मिला है अमेरिका में वोटिंग का हक़

चुनाव 8 नवम्बर को होना है और अब भी कांटे की टक्कर दिख रही है। हांलांकि वोटिंग से ठीक पहले हुए पोल रेटिंग्स में हिलेरी को हल्की बढ़त है। हिलेरी और ट्रंप चुनाव से ठीक एक दिन पहले तूफानी दौरे कर रहे हैं। हिलेरी सोमवार को पेंसिलवानिया में प्रचार कर रही थीं।