मुंबई :
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने बताया कि उन्हें टखने की सर्जरी की सलाह दी गई है। रियलिटी टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट जुड़वा' की मेजबानी कर रहे करणवीर पिछले तीन हफ्ते से लगातार शूटिंग कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक, 'लंबे समय तक शूटिंग और ज्यादा समय तक खड़े रहने के कारण उनकी टखने की हड्डी में समस्या पैदा हो गई है, जिस कारण उन्हें तेज दर्द और असहजता है।'
इस बारे में करणवीर ने कहा, 'मैं शूटिंग के लिए घंटों भर खड़ा रहा, इसलिए तनाव से टखनी की हड्डी विस्तापित हो हई, जिससे तेज दर्द हुआ। मुझे तुरंत सर्जरी की सलाह दी गई है, लेकिन काम की प्रतिबद्धताओं के कारण मैं अगले एक महीने तक सर्जरी नहीं करा सकूंगा, क्योंकि सर्जरी के बाद 10-15 दिनों के आराम की आवश्यकता है और अभी मैं ऐसा नहीं कर सकता।'
ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 11: डेब्यू से पहले सलमान के साथ 'नागिन' ने की शूटिंग!
करणवीर ने बताया, 'अस्थायी समाधान के लिए मुझे एक ही पैर पर खड़े रहने के लिए कहा गया है, जिससे अधिक नुकसान न हो।'
बता दें कि करणवीर 'नागिन' टीवी सीरियल में रॉकी का किरदार निभाते थे। हाल ही में वह दो जुड़वा बच्चियों के पिता बने हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी बच्चियों की कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: OMG! 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट को गले लगाने के बाद कुछ यूं शरमा गए सलमान खान
RELATED TAG: Karanvir Bohra, Naagin Tv Show,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें