logo-image

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'दिल्ली क्राइम', दिखेगी 'निर्भया' की कहानी

अवॉर्ड विजेता भारतीय मूल की कनाडाई रिची मेहता की सात भागों वाली सीरीज 'दिल्ली क्राइम' 22 मार्च, 2019 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. यह सीरीज 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म पर और दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पर आधारित है.

Updated on: 29 Jan 2019, 06:44 PM

मुंबई:

अवॉर्ड विजेता भारतीय मूल की कनाडाई रिची मेहता की सात भागों वाली सीरीज 'दिल्ली क्राइम' 22 मार्च, 2019 से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. यह सीरीज 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म पर और दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पर आधारित है. सनडांस फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर इंडी एपिसोडिक श्रेणी में होगा.

मेहता ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली क्राइम' का निर्माण एक व्यक्तिगत रूप से परिवर्तनकारी यात्रा रही है.. इसमें शामिल हर व्यक्ति से बात करना, जांच के दौरान पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पता लगाना और कई रुकावटों के बावजूद मामले की जांच पूरी करने के दिल्ली पुलिस के दृढ़ संकल्प को सुनना एक अलग यात्रा रही.'

ये भी पढ़ें: इन फिल्मों को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ, कहा- 'अंदाजा नहीं था कि 'बागी 2' इतनी कमाई करेगी'

शो के कलाकारों में शेफाली शाह, आदिल हुसैन, डेंजिल स्मिथ, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और यशस्विनी दायमा शामिल हैं.