logo-image

एकता कपूर के सीरियल से वापसी कर रही हैं नीना गुप्ता, लिखी वेब सीरीज की कहानी

टीवी सीरियल 'सांस' (1998) से घरों में पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही है।

Updated on: 12 Jun 2017, 11:23 PM

नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'सांस' (1998) से घरों में पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रही है। हालांकि इस बार नीना एक्टिंग नहीं राइटिंग के क्षेत्र में काम करेंगी। नीना ने टीवी क्वीन एकता कपूर के वैंचर एएलटी बालाजी के एक वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' की कहानी लिखी है। ये शो सृष्टि बहल प्रोड्यूस करेंगी।

हालांकि नीना पहले भी सीरियल्स के लिए कहानियां लिख चुकी है। इनमें से 'सांस' और 'पल छिन' मुख्य है। खबरों के मुताबिक सीरियल के पहले भाग पर काम हो चुका है। इस वेब सीरीज में रोनित रॅाय और मोना सिंह लीड किरदार में है।

इसे भी पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' की सौम्या टंडन के साथ हुई चोरी, इस्तांबुल में मना रही थीं वेकेशन

'कहने को हमसफर है' की कहानी एक मेच्योर लव स्टोरी है। वैसे तो रोनित और मोना दोनों ही छोटे पर्दे पर मशहूर हैं पर यह पहली बार होगा जब ये दोनों एक साथ नजर आएंगे। वैसे इस सीरियल के साथ ही दोनों वेब पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: 'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रोमो लॉन्च, अमिताभ बच्चन ने घोषित की रजिस्ट्रेशन की तारीख