logo-image

मिनी माथुर और सायरस साहूकार करेंगे इस क्विज शो को होस्ट

क्विजमास्टर की भूमिका उतनी आसान नहीं होती जितनी दिखती है.

Updated on: 28 Mar 2019, 01:48 PM

मुंबई:

पूर्व वीजे मिनी माथुर (Mini Mathur) और सायरस साहूकार (Cyrus Sahukar) एक स्कूल क्विज 'डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग' (DSSL) को एक साथ होस्ट करेंगे. मिनी ने एक बयान में कहा, 'मैं क्विज की प्रमुख हूं और यह भारत के बच्चों की छिपी ज्ञान प्रतिभा को उबारती है.' उन्होंने कहा, 'क्विजमास्टर की भूमिका उतनी आसान नहीं होती जितनी दिखती है. उसे बच्चों को सहज बनाना होता है जिससे वे उस माहौल में बेफिक्र हो सकें और समय आने पर तथ्यों को याद रखें. तथा खेल की ऊर्जा को कायम रख सकें.'

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज होगी या नहीं, हाईकोर्ट में सुनवाई 29 को

उन्होंने कहा, मैं डीएसएसएल में जाने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि प्रत्येक राज्य की टीम को पहचानने की प्रक्रिया काफी विस्तृत है.' क्विज में 29 राज्यों तथा एक केंद्र शासित राज्य दिल्ली की टीमें ली जाएंगी. सायरस ने कहा, 'डीएसएसएल का पैमाना बहुत शानदार है. मैं ऐसे प्रतिभाशली लोगों से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं.'

यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया ने इस फिल्म के लिए कही ये बड़ी बात

डीएसएसएल का प्रसारण डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी एचडी वर्ल्ड, डिस्कवरी साइंस और डिस्कवरी किड्स पर 28 अप्रैल को होगा. मिनी और सायरस इसके अलावा 'माइंड द मल्होत्राज' नामक एक कॉमेडी शो से भी जुड़े हैं.