करिश्मा लंबे समय से सीरियल की दुनिया से दूर हैं। पर रिएलिटी शो में लगातार नजर आती रहीं हैं। करिश्मा जो इस सीरियल में बहुत ही पॉवरफूल रोल प्ले कर रही है तो ऐसे में उऩका लुक भी काफी ड्रिफ्रेंट दिया गया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि नागिनी शिवन्या को जितना प्यार दर्शकों से मिली उतना ही प्यार इस पॉवरफुल नागिन को भी मिलेगा।
मुंबई:
डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस का लोहा मनवा चुकी करिश्मा तन्ना एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहीं है। अब करिश्मा छोटे पर्दे पर नागिन बनीं नजर आयेंगी।
सीरियल नागार्जुन एक योद्धा में करिश्मा की न्यू एंट्री है और वो इस सीरियल में एक शक्तिशाल नागिन का रोल प्ले करेगी। जिसका नाम होगा मस्किनी है। मस्किनी ने शो में आते ही कोहराम मचा दिया है। करिश्मा जो कई सालों बाद अस्तिका से अपना बदला लेने आई है और ऐसे अस्तिका के दुश्मन शंकचुर्ण और मोहिनी दे रहे हैं अस्तिका का साथ।
HIGHLIGHTS
करिश्मा लंबे समय से सीरियल की दुनिया से दूर हैं। पर रिएलिटी शो में लगातार नजर आती रहीं हैं। करिश्मा जो इस सीरियल में बहुत ही पॉवरफूल रोल प्ले कर रही है तो ऐसे में उऩका लुक भी काफी ड्रिफ्रेंट दिया गया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि नागिनी शिवन्या को जितना प्यार दर्शकों से मिली उतना ही प्यार इस पॉवरफुल नागिन को भी मिलेगा।
RELATED TAG: Naagarjuna Ek Yoddha, Karishma Tanna, Naagin,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें