logo-image

BARC TRP ratings week 30, 2018: 'नागिन 3' का जादू बरकरार, TRP लिस्ट में इस नए सीरियल की हुई एंट्री

30वें हफ्ते के लिए बार्क की टीआरपी रेटिंग (BARC TRP ratings) आ चुकी है। पिछले कई हफ्तों से 'नागिन 3' पहले पायदान पर कुंडली मारकर बैठा हुआ है।

Updated on: 02 Aug 2018, 08:39 PM

मुंबई:

30वें हफ्ते के लिए बार्क की टीआरपी रेटिंग (BARC TRP ratings) आ चुकी है। पिछले कई हफ्तों से 'नागिन 3' (Naagin 3) पहले पायदान पर कुंडली मारकर बैठा हुआ है। इस बार भी यह सीरियल अपनी पॉजिशन बनाए रखने में कामयाब हुआ है। वहीं, TRP लिस्ट में एक नए सीरियल की भी एंट्री हुई है। आइये जानते हैं कि किस सीरियल को दर्शकों ने कितना प्यार देकर टीआरपी की लिस्ट में जगह दी है...

यहां पढ़ें पिछले हफ्ते की बार्क टीआरपी रेटिंग (BARC TRP ratings)

 

 

 

 

TRP लिस्ट में 'नागिन 3' सीरियल पहले नबंर पर (फाइल फोटो)
TRP लिस्ट में 'नागिन 3' सीरियल पहले नबंर पर (फाइल फोटो)

इस बार भी टीआरपी रेटिंग में एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 3' (Naagin 3) ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। इस सीरियल में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी और अनीता हसनंदानी अहम भूमिका में हैं।

'कुंडली भाग्य' दूसरे नंबर पर (फाइल फोटो)
'कुंडली भाग्य' दूसरे नंबर पर (फाइल फोटो)

टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। बता दें कि 'नागिन 3' के आने से पहले यह सीरियल हमेशा नंबर वन पर रहता था। इस शो में श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर लीड रोल में हैं।

'कुमकुम भाग्य' तीसरे पायदान पर है (फाइल फोटो)
'कुमकुम भाग्य' तीसरे पायदान पर है (फाइल फोटो)

एकता कपूर का एक और सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) तीसरे पायदान पर है। जी टीवी पर आने वाले इस सीरियल में शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा अहम किरदार निभा रहे हैं।

'डांस दीवाने' चौथे नंबर पर है (फाइल फोटो)
'डांस दीवाने' चौथे नंबर पर है (फाइल फोटो)

इस बार की टीआरपी लिस्ट में डांस रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) ने चौथे नंबर पर जगह बनाई है। इस शो को माधुरी दीक्षित नेने, शशांक खैतान और तुषार कालिया जज कर रहे हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पांचवे नंबर पर है (फाइल फोटो)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पांचवे नंबर पर है (फाइल फोटो)

टीवी की दुनिया में कई सालों से राज कर रहे सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं। इस बार टीआरपी रेटिंग में यह शो पांचवे नंबर पर है। हाल ही में इस सीरियल ने 2700 एपिसोड कंप्लीट किए हैं।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छठे नंबर पर है (फाइल फोटो)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छठे नंबर पर है (फाइल फोटो)

सोनी सब पर आने वाले सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस हमेशा इस शो को टीआरपी की लिस्ट में शामिल करते हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते यह शो पांचवे पायदान पर था, लेकिन इस बार यह नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया है।

इस हफ्ते 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' सातवें नंबर पर है (फाइल फोटो)
इस हफ्ते 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' सातवें नंबर पर है (फाइल फोटो)

कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' (Shakti-Astitva Ke Ehsaas Ki) पिछले हफ्ते नौवें नंबर पर था, लेकिन इस बार यह शो सातवें नंबर पर आ गया है। इस सीरियल में विवियन डीसेना और रुबीना दिलैक लीड रोल निभा रहे हैं।

'कुल्फी कुमार बाजेवाले' आठवें नंबर पर है (फाइल फोटो)
'कुल्फी कुमार बाजेवाले' आठवें नंबर पर है (फाइल फोटो)

स्टार प्लस के नए शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाले' (Kulfi Kumar Bajewala) ने इस बार भी आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाए रखी है। यह शो एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें बाप-बेटी के बीच रिश्ते की कहानी को दिखाया गया है।

'इश्क सुभान अल्लाह' की टीआरपी लगातार गिर रही है (फाइल फोटो)
'इश्क सुभान अल्लाह' की टीआरपी लगातार गिर रही है (फाइल फोटो)

जी टीवी पर आने वाला सीरियल 'इश्क सुभान अल्लाह' (Ishq Subhan Allah) पिछले हफ्ते सातवें नंबर पर था। इस बार यह अपने पायदान से खिसककर नौवें नंबर पर आ गया है। यह शो लगातार नीचे गिरता जा रहा है। इसमें ईशा सिंह और अदनान खान लीड रोल में हैं।

इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 'इश्क में मरजावां' की एंट्री हुई है (फाइल फोटो)
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 'इश्क में मरजावां' की एंट्री हुई है (फाइल फोटो)

पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में एक नए सीरियल की एंट्री हुई थी, जिसका नाम 'रूप: मर्द का नया स्वरूप' था। इस बार यह शो लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। टीआरपी लिस्ट में 10वें नंबर पर 'इश्क में मरजावां' (Ishq Mein Mar Jawan) सीरियल की एंट्री हुई है। एक्ट्रेस निया शर्मा की एंट्री के बाद इस सीरियल की टीआरपी बढ़ी है।