logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

TRP की रेस में नंबर 1 केबीसी जल्द होगा ऑफ एयर, ये तीन शो लेंगे जगह

टीआरपी की रेस में सबसे अव्वल शो कौन बनेगा करोड़पति के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेम शो केबीसी जल्द ऑफ-एयर होने वाला है।

Updated on: 13 Oct 2017, 08:56 PM

नई दिल्ली:

टीआरपी की रेस में सबसे अव्वल शो कौन बनेगा करोड़पति के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेम शो केबीसी जल्द ऑफ-एयर होने वाला है।

इस सीजन का फिनाले एपिसोड 23 अक्टूबर को टीवी पर प्रसारित होगा। शो के ऑफ-एयर होने के बाद रात 9 - 10:30 का स्लॉट तीन नए शो को दिया जाएगा।

स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक विवादों की सुर्ख़ियों में टॉप बना रहने वाले शो 'पहरेदार पिया की' का सीक्वल 'रिश्ते लिखेंगे हम नए' ,'हासिल' , 'एक दीवान था' केबीसी के स्लॉट की जगह लेंगे। 

'रिश्ते लिखेंगे हम' में तेजस्वी प्रकाश और रोहित सुचंती नजर आएंगे। इस शो के अलावा तीनो शो के प्रोमो टीवी पर दिखाई जा रहे है।

आपको बता दें कि टेलिविजन की 39 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है। एक बार फिर से शहंशाह ने बार्क की इस लिस्ट में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है।

अमिताभ बच्चन का सोनी चैनल पर आने वाला 'कौन बनेगा करोड़पति' शो इस बार भी टीआरपी लिस्ट में नंबर पर कायम है।

और पढ़ें: 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कहने पर मसाबा ने ली ट्रोल की क्लास, ओपन लेटर के जरिए दिया करारा जवाब