logo-image

मानसून सीजन में भारतीय ट्रैवल बुकिंग में हुई 27 फीसदी की वृद्धि

मेक मॉय ट्रिप डाटा के अनुसार पिछले साल की तुलना में 2017 में हॉलीडे बुकिंग में 27 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

Updated on: 09 Aug 2017, 11:01 AM

नई दिल्ली:

भारतीय ट्रैवल इंड्रस्ट्री में मानसून को ऑफ सीजन माना जाता रहा है। लेकिन हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार इसमें बढ़त देखी गई है। मेक मॉय ट्रिप डाटा के अनुसार पिछले साल की तुलना में 2017 में हॉलीडे बुकिंग में 27 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। 

डाटा के अनुसार, इस साल मानसून के दौरान 60 फीसदी भारतीयों ने विदेश में छुट्टियां मनाने के लिए बुकिंग कराई। ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी के डाटा के अनुसार इस साल मानसून के दौरान देश में गोवा, मनाली, मैसूर, ऊंटी और शिमला लोगों की सबसे ज्यादा पंसदीदा जगह रही।

इसके अलावा इस सीजन में हैवलॉक (अंडमान व निकोबार), कसोल, नीमराना, सिलवासा और लैंड्सडाउन जाने वाले पर्यटकों में इजाफा हुआ है।

वहीं विदेशों में मानसून हॉलीडे मनाने के लिए दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया लोगों की पहली पंसद रहा। इसके अलावा बाली, टोरंटो, सियोल आदि लोगों के बीच काफी पंसद किया जा रहा है।

बुकिंग से जुड़ा हुआ डेटा अप्रैल-मई-जून 2016 और अप्रैल-मई-जून 2017 के बीच का है।

इसे भी पढ़ें: मानसून में जा रहे हैं घूमने, तो अपनाये ये ट्रेवल बैग पैक टिप्स