logo-image

देश में गोवा तो विदेश में बाली जाना पंसद करते हैं भारतीय

मानसून के दौरान भारतीयों को देश में गोवा तो विदेश में बाली जाना बेहद पंसद है।

Updated on: 24 Jul 2017, 02:58 PM

नई दिल्ली:

मानसून के दौरान भारतीयों को देश में गोवा तो विदेश में बाली जाना बेहद पंसद है। इस बात का पता एक सर्वे के जरिए हुआ। होटल्स डॉट कॉम ने ये सर्वे ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर किया गया है। ये डेटा जून-सिंतबर 2017 के होटल की बुकिंग का है।

डेटा के अनुसार, कंडोलिम बीच, कलांगुट, अर्पोरा और बाघा बीच के साथ गोवा भारतीयों की सबसे पसंदीदा जगह है। 2016 की तुलना में गोवा के अर्पोरा के गांवों के होटल्स की सर्च में 91 फीसदी की बढ़त हुई है।

इसे भी पढ़ें: छुट्टियों के दौरान ज्वैलरी को ऐसे करेंगे पैक तो नहीं होगी परेशानी

मानसून के सीजन में लोग गोवा जाना पसंद करते हैं और यहां पहुंचकर लोग कंडोलिम बीच, कलांगुट, अर्पोरा और बाघा बीच जाना ज्यादा पसंद करते हैं। साल 2016 के मुकाबले इस बार लोगों ने अर्पोरा के गांवों में जाना ज्यादा पंसद किया। इस जगह पर लोगों ने सबसे ज्यादा होटल सर्च किए हैं।

भारत में गोवा के बाद मुंबई, दिल्ली उदयपुर बेंगलुरू और जयपुर आदि जगहों का नाम आता है। वहीं विदेश में बाली के अलावा सिंगापुर, बैंकॉक, फुकेत, पटाया और दुबई जाना लोगों को बेहद पंसद है।

इसे भी पढ़ें: In Pics: दिल्ली वालों को लंदन पसंद, मुंबईकरों की बाली पसंदीदा जगह