logo-image

BSNL इन प्लान्स पर दे रहा है 25% कैशबैक ऑफर, जानें यहां पूरी Details

पहले ये ऑफर 21 दिसंबर को खत्म हो रहा था लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है. बीएसएनएल ने इस ऑफर की अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी अपने ट्विटर से दी है.

Updated on: 10 Mar 2019, 01:28 PM

नई दिल्ली:

सरकारी टेलिकॅाम कंपनी भारत संचार निगम (BSNL) अपने ब्रॅाडबैंड ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत बीएसएनएल अपने ऐनुअल प्लान पर 25 प्रतिशत कैशबैक दे रही है. पहले ये ऑफर 21 दिसंबर को खत्म हो रहा था लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है. बीएसएनएल ने इस ऑफर की अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी अपने ट्विटर से दी है.

बता दें कि ये कैशबैक राशि ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. जिसका उपयोग ग्राहक भविष्य में किए जाने वाले रिचार्ज के लिए कर पाएंगे. कंपनी ने ये भी बताया कि अब ऐनुअल प्लान्स पर 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर सारे नए और पुराने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए लागू होगा.

ऐसे मिलेगा कैशबैक-

- सबसे पहले आपको अपने बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर लॉगइन करना है.

- स्कीम को सब्सक्राइब करने के लिए अग्री कर दें.

- अग्री करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा.

- यहां पर कैप्चा के साथ ही आपको अपना सर्विस आईडी नंबर डालना है.

- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें.

- ओटीपी एंटर करने के बाद वैलिडिट पर टैप कर दें.

- सुझाए गए ऐनुअल प्लान और अपने मौजूदा प्लान को वेरिफाइ करें.

- अगर आप 25 प्रतिशत के कैशबैक के लिए प्लान के लिए प्लान को चेंज करना चाहबके हैं तो सबमिट पर क्लिक कर दें.

- ऑर्डर क्रिएट होने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रिक्वेस्ट नंबर आ जाएगा.

और पढ़ें: SBI ने अपने ने लोन और डिपॉजिट की ब्याज दरों को Repo से जोड़ा, ग्राहकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

इस प्लान को चेंज करने की रिक्वेस्ट महीने में केवल एक बार ही कर सकते हैं. अगर आपने अपने प्लान को चेंज करने के लिए पहले ही रिक्वेस्ट डाल दिया है, तो आप दोबारा नई रिक्वेस्ट नहीं क्रिएट कर सकते. यह कैशबैक ऐनुअल बिल पेमेंट के बाद ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.

ग्राहक इस क्रेडिट का इस्तेमाल बीएसएनएल की दूसरी सेवाओं के भुगतान के लिए कर सकते हैं जिसमें मौजूदा प्लान का बिल पेमेंट भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: जियो गीगाफाइबर के टक्कर में BSNL ने उतारा 2499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

अगर किसी वजह से यूजर्स अपने प्लान को कम रेंटल वाले प्लान में बदलते हैं या खत्म होने से पहले कनेक्शन डिसकनेक्ट कर देते हैं, तो उन्हें कैशबैक में मिली हुई राशि वापस करनी होगी.