logo-image

Telangana elections 2018: केसीआर ने डाला वोट, 3 बजे तक 56.16 % मतदान

तेलंगाना के 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 7.00 बजे से करेंगे. इसके लिए पोलिंग बूथ तैयार हो चुके हैं.

Updated on: 07 Dec 2018, 08:10 PM

नई दिल्ली:

तेलंगाना के 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं. वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता पोलिंग बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा कैंडिडेट के चिह्न के आगे बटन दाब रहे हैं. 119 विधानसभा सीटों के लिए 1, 821 उम्मीदवारों की किस्तम आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. उनकी किस्मत का फैसला 11 दिसंबर को होगी. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में दोपहर बाद 3 बजे तक 56.17% मतदान हुआ है. 



calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

केटी रामा राव ने हैदराबाद में अपने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.



calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के कार्यवाहक सीएम केसी राव ने डाला सिद्धीपेट में डाला वोट



calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में 1 बजे तक 49.15 % हुआ मतदान



calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद बंडारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद के बूथ संख्या 229 पर डाला वोट



calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

हैदराबाद के फिल्म नगर कल्चरल सेंटर पोलिंग बूथ पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने वोट डाला



calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में 11 बजे तक हुआ 23.4 % मतदान

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में 9.30 तक 10.15 प्रतिशत वोटिंग

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम से अपने मताधिकार का किया प्रयोग



calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री के. श्रीहरि ने वारंगल से वोट डाला



calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

बीजेपी नेता जी कृष्णा रेड्डी ने कांचीगुड़ा के बूथ संख्या 7 से वोट डाला.



calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक्टर अल्लू अर्जुन ने बूथ संख्या 151 पर डाला वोट 



calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

अक्किनेनी नागार्जुन और उनकी पत्नी आमला अक्किनेनी ने हैदराबाद जुबली हिल्स के बूथ संख्या 151 पर डाले वोट



calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

राज्य सिंचाई मंत्री टी हरीश राव ने बूथ संख्या 102 पर डाले वोट.



calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

जुबली हिल्स में लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. हैदराबाद में लोग अपने वोट का कर रहे हैं इस्तेमाल. 119 विधानसभा सीट के लिए डाले जा रहे वोट.



calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में वोटिंग शुरू, निजामाबाद के पोथंगल में अपने वोट का इस्तेमाल करते मतदाता



calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के सिद्दीपेट में सुबह सात बजे से मतदान, पोलिंग बूथ की तस्वीरें