logo-image

अमावस्या की रात नहीं, इनके लिए ये दिन होगा टेंशन का सबब

शकुन-अपशकुन का खास ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के लिए यह दिन टेंशन का सबब बन सकता है

Updated on: 11 Oct 2018, 03:25 PM

नई दिल्ली:

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चूका है. राज्य में 7 दिसंबर को मतदान है, लेकिन उस दिन अमावस्या है और शकुन-अपशकुन का खास ध्यान रखने वाले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के लिए यह टेंशन का सबब बन सकता है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ज्योतिष में विश्वास रखते हैं और अमावस्या का दिन वह चुनाव के लिए शुभ नहीं मान रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की जोरों से चर्चा है. बता दें कि तेलंगाना में 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

हालांकि टीआरएएस नेता इस बात को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये तारीखें हमारे लिए मायने नहीं रखती हैं. 11 तारीख को प्रदेश की जनता चंद्रशेखर राव के रूप में पूरे चांद का उदय देखेगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ज्योतिष पर बहुत भरोसा करते हैं और विधानसभा भंग करने का फैसला भी उन्होंने ज्योतिषियों की राय लेकर ही किया था.

इस समय तेलंगाना राष्ट्र समिति के पास 90 सीटें, कांग्रेस के पास 13 और अन्य के पास 16 सीटें हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और आंध्र की सत्ताधारी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) का प्रदर्शन भी देखने लायक होगा.