logo-image

खुद नहीं ली राहुल गाँधी की भी मदद, अब इस राज्य में कराएंगे पार्टी का बेड़ा पार

विधानसभा चुनाव में हाई कमान की मदद न लेने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तेलंगाना में पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार करेंगे.

Updated on: 11 Oct 2018, 04:51 PM

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव में हाई कमान की मदद न लेने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तेलंगाना में पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार करेंगे. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार अभियान से निश्चित रूप से कांग्रेस राज्य में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सबसे वरिष्ठ और सम्मानित नेताओं में शुमार हैं। तिथि के चयन के बारे में पूछे जाने पर बादल ने कहा कि यह तेलंगाना कांग्रेस कमेटी और प्रचार अभियान कैसे चलाया जायेगा, इस पर निर्भर करता है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये गठित घोषणापत्र समिति के सदस्यों में बादल शामिल हैं। यह समिति कृषि पर घोषणापत्र तैयार करने भी नजर रख रही है। इससे पहले बादल ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि समिति के सदस्य देश के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और दस्तावेज को अंतिम रूप देने से पहले लोगों की प्रतिक्रियाएं ले रहे हैं।