logo-image

टीआरएस अपने बलबूते अगली सरकार बनायेगी: ओवैसी

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने बलबूते तेलंगाना में अगली सरकार बनायेगी और उनकी पार्टी टीआरएस तथा उसके प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के साथ खड़ी रहेगी.

Updated on: 10 Dec 2018, 07:02 PM

नई दिल्ली:

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने बलबूते तेलंगाना में अगली सरकार बनायेगी और उनकी पार्टी टीआरएस तथा उसके प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के साथ खड़ी रहेगी. ओवैसी ने कहा कि वह सोमवार को केसीआर (राव) से मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'यह राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य की ओर हमारा पहला कदम है.' हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट किया, 'मैं आज अपराह्र तेलंगाना के कार्यवाहक और अगले मुख्यमंत्री, केसीआर साहब से मुलाकात करूंगा. इंशाअल्लाह वह अपने बलबूते ही सरकार बनायेंगे ओर मजलिस उनके साथ खड़ी रहेगी. यह राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य की ओर हमारा पहला कदम है.' 

एआईएमआईएम ने सात दिसम्बर को हुए विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 2014 के चुनाव में इस पार्टी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे और टीआरएस का समर्थन किया था.

तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी.