logo-image

ममता बनर्जी ने बजट को पूरी तरह से बताया दृष्टिविहीन, बोलीं-बजट बाजार से रसोईघर तक बढ़ाएगा दाम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस पर न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है

Updated on: 06 Jul 2019, 06:39 AM

highlights

  • ममता बनर्जी ने बजट को बताय दृष्टिविहीन
  • यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला है
  • लोगों की राहत की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संसद में पेश आम बजट को 'पूरी तरह दृष्टिविहीन' बताया और कहा कि इससे महंगाई बढ़ेगी. ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रया दी. उन्होंने लिखा, "बजट 2019 'पूरी तरह दृष्टिविहीन'. समूचा दृष्टिकोण पटरी से उतरा हुआ."

यह भी पढ़ें - Budget 2019: पेट्रोल 2.5 रुपये और डीजल 2.3 रुपये प्रति लीटर महंगा, जानें क्या है कीमत

उन्होंने कहा, "इस पर, न केवल उनका लगाया हुआ उपकर है, बल्कि खासतौर से बढ़ाया गया उत्पाद शुल्क है, जिस कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 2.50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे.ममता ने आगे लिखा, "नतीजतन, महंगाई परिवहन से बाजार होकर रसोईघरों तक छा जाएगी..यह चुनाव का इनाम है!!