logo-image

Lok Sabha Election 2019 : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में किया इतने अधिकारियों का तबादला

ममता बनर्जी के करीबी रहे कमिश्नर राजेश कुमार को भी किया ट्रांसफर

Updated on: 06 Apr 2019, 06:55 AM

कोलकाता:

चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य में कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग करने के लिए कोलकाता के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. एडीजी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजेश कुमार को कोलकाता सीपी के रूप में तैनात किया है. एडीजी और आईजीपी संचालक नटराजन रमेश बाबू को बिधान नगर सीपी के रूप में तैनात किया है. अवन्नू रविंद्रनाथ डीसी (एयरपोर्ट डिवीजन) बिधान नगर को भीरभूम एसपी के रूप में तैनात किया है.

श्रीहरि पांडे डीसी केएपी तीसरी बटालियन को डायमंड हार्बर एसपी के रूप में तैनात किया है. कोलकाता में अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिखा था. जिसके चलते कोलकाता मुख्य सचिव ने तबादला किया है. बता दें कि कोलकाता में लोकसभा की कुल 42 सीट हैं. इस बार 7 चरणों में मतदान किया जाएगा. 23 मई को मतों का गणना होगा.