logo-image

पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा, हाई टाईड की चपेट में आई 35 लोगों से भरी नाव

बताया जा रहा है कि 35 में से 20 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 15 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं

Updated on: 30 Sep 2019, 01:23 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में एक भीषण हादसा हो गया है. यहां पूर्व मिदनापुर में स्थित रूपनारायण नदी में अचानक नाव पलटने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक नाव में 35 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचालव अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय बोले- अगर बंगाल में BJP की सरकार बनी तो लागू होगा NRC, पाक हिन्दू...

बताया जा रहा है कि 35 में से 20 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 15 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. बचाव टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है लेकिन हाई टाईड के चलते उसे भी लोगों को ढूंढने में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि नाव भी हाईटाइड के चलते ही पलट गई थी.

यह भी पढ़ें: शारदा घोटाला: कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा ने राजीव कुमार की हत्या की आशंका जताई, कही ये बात

कैसे हुआ हादसा?

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नाव में सवार लोग बारमबेड़िया घाट की ओर आ रहे थे तभी बीच नदी में पहुंचकर मांझी ज्वार के कम होने का इंतेज़ार करने लगा. लेकिन तभी अचानक हाई टाईड आई और नांव पलट गई. नाव के पलटते ही सभी लोग बह गए जिन्हें एक-एक कर बाद में ढूंढा गया. 15 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है.