logo-image

Corona Virus Lockdown: राजस्थान का ये शख्स बस में ही गुजार रहा लॉकडाउन के दिन, कहीं ये बड़ी बात

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि लोग घरों पर रहे और अपने आपको होम आइसोलेट करें. अपने आप को क्वॉरेंटाइन रखने का एक अच्छा उदाहरण हम आपको बताने जा रहे हैं दरअसल प्रदेश में 14 दिन पूर्व लॉक डाउन की घोषणा हुई थी. इस लोक डाउन के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने घरों में रहे या फिर जो जहां है वही रहे.

Updated on: 08 Apr 2020, 10:02 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) संक्रमण को रोकने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि लोग घरों पर रहे और अपने आपको होम आइसोलेट करें. अपने आप को क्वॉरेंटाइन रखने का एक अच्छा उदाहरण हम आपको बताने जा रहे हैं दरअसल प्रदेश में 14 दिन पूर्व लॉक डाउन की घोषणा हुई थी. इस लोक डाउन के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने घरों में रहे या फिर जो जहां है वही रहे.

सीएम अशोक गहलोत की अपील के बावजूद भी हजारों लाखों लोग अपने घरों में पहुंचने के लिए सड़कों पर निकल गए, कोई वाहनों से जा रहा था तो कोई पैदल ही निकल रहा था. इसी बीच दौसा में एक शख्स ने मिसाल पेश की है. इस शख्स का नाम है श्याम बिहारी शर्मा और ये रहने वाले हैं भरतपुर के बयाना कस्बे के. श्याम बिहारी का कहना था कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपील की तो वे दौसा में ही रुकने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के 2 शहर की अलग-अलग तस्वीर, एक बना मिसाल तो दूसरा बना कोरोना का गढ़

हालांकि श्याम बिहारी के अन्य साथी पैदल या फिर मालवाहक वाहनों से अपने गांव में रह गए लेकिन उन्होंने ना अपने जीवन को खतरे में डाला और ना ही अन्य के जीवन को. कोरोना (Coronavirus covid-19) से बचने के लिए पिछले 14 दिनों से श्याम बिहारी शर्मा ने अपने आपको बस में आइसोलेट कर रखा है.

श्याम बिहारी बस में ही खाना खाते हैं और बस में ही विश्राम करते हैं, रात के समय भी बस में ही सोते हैं. दिन में सिर्फ एक बार बस से बाहर निकलकर सुलभ कॉम्प्लेक्स में नित्य क्रियाओं के बाद अपने आप को पुनः बस में क्वारंटाइन कर लेते है. जिस जगह यह बस खड़ी है यह कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र भी है और पिछले दिनों यहां पर 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन सख्त है लेकिन श्याम बिहारी अपने आपको बस में ही क्वॉरेंटाइन कर कोरोना से जंग लड़ रहे है.