logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

उत्तराखंड में कई जगहों पर हुई बारिश, केदारनाथ में हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे उत्तराखंड में बादलों ने डेरा डाल रखा है. कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई.

Updated on: 12 Dec 2019, 12:02 PM

देहरादून:

उत्तराखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे उत्तराखंड में बादलों ने डेरा डाल रखा है. कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. वहीं, बदरीनाथ-केदारनाथ समेती ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई. मौसम विभाग के साथ ही प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

गुरुवार की सुबह रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, कुमाऊं के पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, बागेश्वर में हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके कारण ठंडी बढ़ गई. पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई. पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों के साथ केदारनाथ में रात भर हिमपात होता रहा. बर्फबारी का यह दौर लगातार जारी है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में तापमान और भी गिर सकता है. उत्तरकाशी, चमोली रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से भारी बर्फबारी और बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने भी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा है.