logo-image

उत्तराखंड के पौड़ी में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, एक की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार सुबह एक बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

Updated on: 18 Aug 2019, 01:17 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार सुबह एक बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बस मालिक की मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर और कंडेक्टर समेत कई लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना पौड़ी जिले के धूमाकोट क्षेत्र में अन्दरोली के पास हुई.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, जान जोखिम में डालने को मजबूर लोग, देखें Video

मिली जानकारी के मुताबिक, यह बस बामणीसैण से कोटद्वार जा रही थी. नैनीडांडा ब्लॉक में धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर अन्द्रोली बैन्ड के निकट बस अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में सिर्फ 3 ही लोग सवार थे. जिसमें से बस के मालिक बलवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः वहशी पिता 2 साल तक बेटी से करता रहा दुष्कर्म, फिर सिर को धड़ से कर दिया अलग

धुमाकोट के उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की मदद से घायलों को उपचार के लिये निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि सड़क पर पत्थर गिरे होने के कारण चालक ने बस कच्ची सड़क पर चला दी थी, जिससे यह हादसा हो गया.

यह वीडियो देखेंः