logo-image

Pulwama Attack: कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता पर नोट उड़ाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल

शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस बेहद ही शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सामने आया है.

Updated on: 23 Feb 2019, 11:54 AM

हरिद्वार:

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रुड़की में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्तराखंड के रुड़की में 22 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत भी पहुंचे थे. बता दें कि वीरेंद्र रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे हैं. सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में शरीक होने आए वीरेंद्र रावत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नोट उड़ाए.

ये भी पढ़ें- Pulwama Attacks: गुजराती लड़के ने 6 दिन में जमा किए 6 करोड़ रुपये, शहीदों के परिजनों को अमेरिका से पहुंचाएगा मदद

शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस बेहद ही शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देखेंगे कि कांग्रेस कार्यकर्ता शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में वीरेंद्र रावत पर नोटों की बरसात कर रहे हैं. कार्यक्रम में आए वीरेंद्र रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते वक्त कहा कि यह 56 इंच की छाती वाले शेर को जगाने का एक प्रयास था. उन्होंने कहा कि दुश्मनों को शांत करने के लिए पीएम को कार्रवाई करनी चाहिए.