logo-image

चमोली में बस पर गिरा पहाड़, 5 लोगों की मौके पर मौत

बारिश का कहर पूरे उत्तराखंड में जारी है. चमोली लामबगड़ के पास बस हादसा हुआ है. जहां बस पर बोल्डर गिर गया.

Updated on: 06 Aug 2019, 11:26 AM

चमोली:

बारिश का कहर पूरे उत्तराखंड में जारी है. चमोली लामबगड़ के पास बस हादसा हुआ है. जहां बस पर बोल्डर गिर गया. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. 5 शवों को बस से बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू जारी है. मौके पर 108 आपदा कंट्रोल एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन जोशीमठ की टीम मौजूद है.

यह भी पढ़ें- धारा 370 को हटाने पर इस मुस्लिम धर्मगुरु ने बड़ी बात कही है 

वहीं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह खाई में स्कूल वैन गिरने से 10 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच हुई है.

यह भी पढ़ें- पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा, 'Mission Kashmir' के बाद PM मोदी से अखिलेश यादव ने पूछा

बताया जा रहा है कि आज सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन खाई में गिर गई. हादसे के वक्त स्कूल वैन में 20 बच्चे सवार थे. यह वैन बच्चों के मदन नेगी के एक स्कूल में ले जा रही थी. इस हादसे में पहले एक बच्चे की मौत की खबर थी, लेकिन बाद में मरने वालों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है.