logo-image

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, कई लोगों के मरने की आशंका

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, कई लोगों के मरने की आशंका

Updated on: 13 Oct 2019, 03:14 PM

चमोली:

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे. यह घटना चमोली के थराली इलाके में देवाल-घेस मोटरमार्ग पर हुई है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गुलदारों और बाघों की संख्या बढ़ी, अब ग्रामीणों को ज्यादा खतरा

घटना की सूचना मिलने के बाद जिला और प्रशासन रवाना हो गया है. एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोग देवाल की ओर जा रहे थे. हालांकि अभी तक हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. अंत्येष्टि में संचार व्यवस्था ना होने के कारण प्रशासन से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ेंः BJP विधायक की फिसली जुबान, मुस्लिम बहुल इलाके को बताया 'टोटल पाकिस्तान'

वहीं दूसरी ओर, चमोली और बद्रीनाथ हाईवे पर एक ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पाताल गंगा के पास हुई. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं.