logo-image

लखनऊ के घंटाघर पर CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने तिरंगा लेकर मनाया गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया.

Updated on: 26 Jan 2020, 05:15 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इसके बाद हाथों में तिरंगा लेकर नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी की. आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से लखनऊ में सीएए कानून के खिलाफ महिलाएं घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही हैं.

महिलओं की मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले. गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए लखनऊ के घंटाघर के धरना स्थल को तिरंगे के गुब्बारों से सजाया गया था.

गणतंत्र दिवस समारोह में मशहूर शायर मुनव्वर राना और उनकी बेटियां फौजिया समेत तमाम महिलाएं मौजूद रहीं. लखनऊ यूनिवर्सिटी की पूर्व कुलपचि रूपरेखा वर्मा ने तिरंगा फहराया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन फिर भी हमें जेल भेजा गया. अब चाहे जो हो जाए हम पीछे नहीं हटेंगे. इस प्रदर्शन में शायर इमरान प्रतापगढ़ी भी शामिल रहे.