logo-image

वाराणसी: दीवार टूटने से गिरे जिलाधिकारी, घायल होने के बाद भी राहत कार्य में जुटे रहे, देखें VIDEO

बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री देने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह वहां खुद मौजूद थे

Updated on: 20 Sep 2019, 06:29 AM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा खतरे के निशान के ऊपर है. बाढ़ के पानी ने कई मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है. पानी कई लोगों के घरों के भीतर पहुंच चुका है. बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस दौरान वरुणा नदी के तट के किनारे कोनिया नामक मोहल्ले में राहत और बचाव कार्य चल रहा था. बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री देने के लिए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह वहां खुद मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- RBI गवर्नर का बड़ा बयान, कहा-वैश्विक विकास धीमा, लेकिन दुनिया में नहीं है कोई मंदी

वे एक ऊंची छत पर खड़े होकर राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे. उसी समय दबाव बढ़ने की वजह से छत की दीवार टूट गई और जिलाधिकारी नीचे गिर गए. राहत की बात ये रही कि वह पानी में न गिरकर सीधे नाव पर गिरे. वे खुद घायल हो गए. अपनी चोट की परवाह न करते हुए जिलाधिकारी राहत कार्य में फौरन जुट गए. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिलाधिकारी की मुस्तैदी और जज्बे को देख इलाके लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.