logo-image

प्रयागराज में महिला की गला दबाकर हत्या

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 22 अक्टूबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 22 Oct 2019, 06:48 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 22 अक्टूबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

महिला की गला दबाकर हत्या


प्रयागराज। कमरे के अंदर मिली महिला की लाश. धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम के सुगम विहार में गला दबाकर महिला की हत्या. महिला का पति फरार. पुलिस जांच में जुटी.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

कमलेश हत्याकांड में आज शिवसेना सौंपेगी ज्ञापन


लखनऊ। कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर शिवसेना की उत्तर प्रदेश इकाई दोपहर 12 बजे लखनऊ में प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही शाम को राज्यपाल को ज्ञापन देगी.

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

सीएम योगी की कैबिनेट बैठक शुरु


लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक शुरु. इस बैठक में उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना , सूर्य प्रताप शाही, महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कैबिनेट पहुंचे.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

फरार पुलिसकर्मियों ने डाली सरेंडर की अर्जी


गाजियाबाद। एटीएम पैसों की बरामदगी के गबन मामले में निलंबित महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान सहित सातों पुलिसकर्मियों ने कोर्ट में डाली समर्पण की अर्जी. 70 लाख रुपए के गबन के मामले में सभी पुलिसकर्मी फरार चल रहे हैं.

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

कांग्रेस महासचिव का रायबरेली दौरा आज


रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा आज. प्रदेश कार्यकारिणी के लिए आयोजित कार्यशाला का करेंगी उद्घाटन. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की टीम कार्यशाला में लेगी प्रशिक्षण. प्रियंका की निगरानी में चलेगी कांग्रेस की पाठशाला. भुएमऊ गेस्ट हाउस में चलेगी पाठशाला. दोपहर 1 बजे तक भुएमऊ पहुँचेंगी प्रियंका.

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

15वें वित्त आयोग की टीम राजधानी पहुंची


लखनऊ। 15 वें वित्त आयोग की पूरी टीम राजधानी लखनऊ में आज पहुंची. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त आयोग की टीम की बैठक है. विभाग वार उपलब्धियां गिनाएंगे अधिकारी. भविष्य की कार्ययोजना भी बताएंगे. विभाग से जुड़े काम के लिए अधिकारी रखेंगे अपनी मांग. मुख्यमंत्री योगी आयोग से प्रदेश की बड़ी जनसंख्या और चुनौतियों के मद्देनजर ज्यादा धन आवंटन का करेंगे आग्रह.

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

मतगणना अभी भी जारी


देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगड़ना अभी भी जारी. जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य में निर्दलीय प्रत्याशियों की बड़ी जीत. निर्दलीय प्रत्याशी तय करेंगे ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष. निर्दलीय सदस्यों को पाले में लाने के लिए भाजपा और कांग्रेस में संघर्ष.

calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

नाले में गिरकर युवक की मौत


मेरठ। नाले में गिरकर युवक की मौत. स्थानीय लोगों ने शव को नाले के बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त ब्रह्मपुरी के रहने वाले मोनू उर्फ़ पेटल के रूप में हुई. मृतक  शराब पीने का आदी था. पहले भी नाले में गिरकर हो चुकी है कई मौत. ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का मामला.