logo-image

मेरठ में लाउडस्पीकर को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े, लाठी-डंडे की हुई बरसात

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो समुदाय के बीच लाउडस्पीकर को लेकर झड़प का मामला सामने आया. दोनों तरफ से खुब लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई.

Updated on: 28 Jun 2019, 09:47 PM

highlights

  • यूपी के मेरठ में दो समुदाय में झड़प
  • मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुई लड़ाई
  • पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, कर रही पूरे मामले की जांच

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो समुदाय के बीच लाउडस्पीकर को लेकर झड़प का मामला सामने आया. दोनों तरफ से खुब लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. घटना मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि घंसौली गांव में गुरुवार रात को अनुसूचित जाति के कुछ युवक मंदिर में लाउडस्पीकर लगाकर भजन चला रहे थे. जिसपर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया.

इसके बाद दोनों समुदाय में तू-तू मैं-मैं होने लगी और फिर बात बढ़ गई. दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए और लाठी-डंडे और पत्थर चलाने लगे. जिसमें 3 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार ने छोटी योजनाओं के लिए ब्याज दर 0.10% घटाया, PPF समेत इन स्कीमों पर लागू

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई. पुलिस को देखती ही उपद्रवी लोग वहां से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मारपीट में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल हालात काबू में है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.