logo-image

उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक पंकज को बैंक ने किया डिफॉल्टर घोषित

आरोप है कि विधायक पंकज गुप्ता ने बैंक से 2.25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. मगर 75 लाख रुपये की ब्याज नहीं चुकाई.

Updated on: 19 Mar 2020, 12:25 PM

उन्नाव:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायक को एक बैंक ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. आरोप है कि 2013 में विधायक पंकज गुप्ता ने एक कॉपरेटिव बैंक से 2.25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. मगर 75 लाख रुपये की ब्याज नहीं चुकाई. लिहाजा बैंक ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को 75 लाख रुपये का डिफॉल्टर घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत हुए पहली से 8वीं तक के छात्र

बैंक ने आरोप लगाया कि फैंटेसी मोटेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर विधायक ने 2 करोड़ 25 लाख का लोन लिया था. कर्ज की किस्तों के लिए दिए गए चेक बाउंस होने लगे थे. जिसके बाद बैंक ने कानूनी रास्ता अपनाया था. 2016 में तहसीलदार ने पंकज गुप्ता के खिलाफ कुर्की और गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण नोएडा में धारा-144, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूर्ण पाबंदी

हालांकि उन्नाव से बीजेपी के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने इस पर अपनी सफाई दी है. विधायक ने कहा है कि बैंक द्वारा 1 करोड़ 40 लाख की आरसी काटी गई थी, उसे तहसील में जमा करा दिया था. जबकि बैंक का दावा है कि 75 लाख का ब्याज बकाया है, जितना लोन था उसे अदा कर दिया है, लेकिन अब बैंक जबरदस्ती कर रहा है.

यह वीडियो देखें: