logo-image

Exclusive: अयोध्या की पहचान राम से है, दोनों एक दूसरे के पूरक- योगी आदित्यनाथ

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की बेंच ने विशेष सुनवाई करते हुए विवादित जमीन को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Updated on: 18 Oct 2019, 08:05 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या पिछले 40 दिनों से देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सुनवाई करते हुए विवादित जमीन को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अयोध्या और राम मंदिर के अलावा योगी सरकार के 30 महीनों के कार्यकाल के बारे में न्यूज नेशन के वरिष्ठ संवददाता दीपक चौरसिया ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास बातचीत की. सीएम योगी इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू बताया कि योगी सरकार ने पिछले 30 महीनों में उत्तर प्रदेश को कैसे एक नयी पहचान दी. 

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

उच्चतम न्यायालय का फैसला आने दीजिए सब कुछ आपके सामने आ जाएगा एक महीने का धैर्य रखे सबकुछ आपके सामने होगाः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी महापुरुषों की आत्मा को संतुष्टि हो रही होगी कि मामला अब निर्णय की ओर पहुंच रहा हैः योगी आदित्यनाथ


 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

नियमित और सात्विक दिनचर्या ही हमारी क्षमता का परिणाम हैः योगी आदित्यनाथ


 


 

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

सपा, बसपा और कांग्रेस के पास जनता ने कुछ छोड़ा नहीं है ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

जिनके पास कुछ नहीं है वो सिर्फ बोलता है लोगों को बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव के परिणामों ने सबकुछ साबित कर दिया हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन करता हूं ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की पहचान उसके आम नागरिक को सुरक्षा देना, यूपी ने सपा, बसपा और कांग्रेस ने लुप्त कर दिया था उसे हमने दोबारा पहचान दीः योगी आदित्यनाथ 

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

गायों के मरने में ज्यादातर योगदान प्लास्टिक का है हर गाय के पेट से 3-5 किलो तक प्लास्टिक निकल रहा है ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

सिंगल यूज प्लास्टिक के विरोध में हमने जागरुकता का कार्यक्रम करवायाः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

प्लास्टिक एक बहुत बड़ा चैलेंज है पर्यावरण के लिए, मानव जीवन के लिए और पशुओं के लिए भीः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

हर तरह के ठेकों की आडिट करवा रहे हैं ताकि सरकार की पारदर्शी तरीके से काम-काज को जनता के सामने रखेंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

हर जिला मुख्यालय को हम 4 लेन से जोड़ रहे हैं जबकि तहसील और ब्लाक स्तर पर 2 लेन की सड़कों को बनाकर गांवों की कनेक्टीविटी दी हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

पहले प्रदेश के अंदर केवल 69 कृषिविज्ञान केंद्र थे केंद्र से हमने मांग की कि कृषिविज्ञान केंद्रों को बढ़ाया जाए जिसके बाद केंद्र सरकार ने हर बड़े जिले में दो कृषिविज्ञान केंद्र और छोटे जिले में एक कृषिविज्ञान केंद्र दिया गया ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

आज लागत से डेढ़गुना अधिक दाम हम किसानों को दे रहे हैं, किसान को लागत कम करना और उत्पादन ज्यादा करने वाली टेक्नीक पर ध्यान दे रहे हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

पिछले 30 महीनों में प्रदेश के किसानों की आमदनी दोगुनी हुई हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

वृक्षारोपण जल संरक्षण की दिशा में ही किया जा रहा प्रयास हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

जल संरक्षण और वृक्षारोपण का काम हम लगातार करेंगे और अगले पांच सालों में इसका असर दिखाई देगाः योगी आदित्यनाथ


 


 

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

मैं इस बात को मानता हूं कि गोमती नदी पीलीभीत से निकलती है वहां पूरा खेत बन गया था हमने 35 किमी खुदाई करवाई और पानी आ गया. यह प्रक्रिया हम हर जिले में लागू करेंगेः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

हमारे यहां अभी 10 विलुप्त नदियों को पुनुरुद्धार की योजना चल रही है, तालाबों को विकसित करने का प्लान, बंद पड़े कूंवों को फिर से शुरू करेंगे, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की योजना जारी है जल संरक्षण के उपाय जारी हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

2022, 2024, 2030 के लक्ष्यों को पाकर हम उत्तर प्रदेश को विश्व के पटल पर चमकाएंगेः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

साल 2014 में सबसे पहले मोदी जी ने ये सब कदम उठाए चाहे वो गरीब को गैस देने की बात हो, चाहे किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात की हो, चाहे गरीबों के इलाज की बात होः योगी आदित्यनाथ 


 


 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

जो लोग सेक्यूलिरिज्म की राजनीति करते थे कभी अशिक्षा के खिलाफ, गरीबी के खिलाफ, भुखमरी के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाते थेः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी बड़ी होगीः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक तबके के लिए समर्पित हमारी सरकार ने काम किया हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

हिन्दुत्व और विकास एक दूसरे का पर्याय हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

जांच की प्रक्रिया जारी है जांच एजेंसी ही बता सकती है कि ये लोग दोषी है या नहींः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

आजम खान अपनी हार को स्वयं उनके खिलाफ जो आक्रोश मुस्लिम समाज के अलावा शेष अन्य समाज में हो वो अपने लिए सहानुभूति का प्रयास कर रहे हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

पिछली सरकारों के शासन के दौरान उत्तर प्रदेश के युवा अपनी पहचान खोते जा रहे थेः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

प्रदेश की 20 से 22 करोड़ जनता के लिए कुछ कर सके ऐसा प्रयास पिछली सरकारों ने नहीं कियाः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

सभी कार्रवाइयों के खिलाफ हमारी सरकार आने से पहले से मामले दर्ज किए गए थे, कानून अपना काम कर रहा हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

पिछले ढाई सालों से हमारी सरकार ने कहीं भी किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं किया है ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

यूपी में हो रहे 11 उपचुनावों में पार्टी अपना ध्वज लहराएगीः सीएम योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

अयोध्या और राम दोनों ही सत्य है और शास्वत भी हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

मुझे लगता है कि नक्शा फाड़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

अनावश्यक विवाद समाप्त होना चाहिए ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला सुनाने दें किसी भी तरह का भ्रम न फैलाएंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

सुन्नी वक्फ बोर्ड से किसी भी तरह की मध्यस्थता की कोई बात नहीं हई हैः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

अयोध्या की पहचान राम से है राम और अयोध्या एक दूसरे से जुड़े हुए हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

अयोध्या तो अयोध्या है भगवान राम की जन्मस्थली थी है और रहेगी भी ः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

मैं उन सभी लोगों का स्वागत करता हूं जो जन भावनाओं का सम्मान करते हैंः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

न्यायालय पर हमारा विश्वास है जो भी फैसला आएगा हम उसका सम्मान करेंगेः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

फैसला रिजर्व होने से पहले ही लोगों ने इसका स्वागत किया है: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

मैं सुप्रीम कोर्ट की सराहना करता हूं कि इतने पुराने मामले की सुनवाई करके फैसले को सुरक्षित कर लिया है: योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सब मानेंगे, फैसले से सौहार्द की स्थापना होगी: योगी