logo-image

योगी आदित्यनाथ संग 4 मंत्रियों ने ली विधान परिषद सदस्यता की शपथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके साथ नव- निर्वाचित चार सदस्यों ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली।

Updated on: 18 Sep 2017, 12:49 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके साथ नव- निर्वाचित चार सदस्यों ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता की शपथ ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने भी विधान परिषद की सदस्यता ली।

शपथ ग्रहण समारोह सोमवार सुबह 11 बजे विधानभवन के तिलक हॉल में आयोजित किया गया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को शपथ दिलाई गई।

उन्हें विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने शपथ दिलाई। इसके बाद अन्य नव-निवार्चित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।

बता दें कि 8 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी चारों मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

यह भी पढ़ें: #Confirm: 1 अक्टूबर को पड़ोसी 'बिग बॉस 11' के घर में होंगे दाखिल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें