logo-image

यूपी निकाय चुनाव: कानपुर एक्साइज विभाग का निर्देश, शराब खरीदन वालों का रखें रेकॉर्ड

निकाय चुनावों को मद्देनज़र कानपुर में एक्साइज विभाग ने शराब की दुकानों को निर्देश जारी किया है। उन्हें कहा गया है कि वो बड़ी मात्रा में शराब खरीदने वालों के फोन नंबर, फोटो और खरीदी गई शराब की मात्रा का रेकॉर्ड रखें।

Updated on: 18 Nov 2017, 08:55 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों को मद्देनज़र कानपुर में एक्साइज विभाग ने शराब की दुकानों को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में शराब बेचने वाली दुकानों को बड़ी मात्रा में शराब खरीदने वालों के फोन नंबर, फोटो और खरीदी गई शराब की मात्रा का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया गया है।

राज्य में निकाय चुनाव हैं और कई जगहों से राजनीतिक दल और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के शराब देकर वोटरों को लुभाने की कोशिशों से जुड़ी शिकायतें नजर आ रही हैं।

जिला एक्साइज़ के निर्देश में कहा गया है, 'स्थानीय चुनावों के पहले बड़ी मात्रा में शराब खरीदने वालों के फोटो, फोन नंबर, शराब की मात्रा और कितनी बार वह शराब खरीद रहा है, की जानकारी रखनी होगी।'

जिला एक्साइज़ ऑफिसर के निर्देश के अनुसार इस आज्ञा का पालन 1 दिसंबर तक करना है। जब तक कि निकाय चुनावों के परिणाम नहीं आ जाते हैं।

और पढ़ें: रैली की इजाजत नहीं मिलने पर बोले हार्दिक, 'प्रशासन पर है BJP का दबाव'