logo-image

Uttar Pradesh: बलिया जिले में लू लगने से दो व्यक्तियों की मौत

गुरुवार को दोनों विमल किसी काम से गांव के बाहर गए हुए थे. वापस लौटते समय लू लगने से दोनों अचेत होकर गिर पड़े.

Updated on: 10 May 2019, 04:40 PM

नई दिल्ली:

गर्मी के मौसम में लू लगने का खतरा होता है और इससे बचने के लिए हम कई तरीके भी अपनाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले में लू की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. यह मामला जिले के पकड़ी क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- गर्मी में 'लू' से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स, जानें क्या हैं इसके लक्षण

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अपरान्ह विमल राजभर (60) और मुंशी राजभर (65) किसी काम से गांव के बाहर गए हुए थे. उधर से लौटते समय लू लगने से दोनों अचेत होकर गिर पड़े. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक केंद्र खेजुरी में उपचार के लिये भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

यह वीडियो देखें-